Hindi News

indianarrative

Supersonic Flight न्यूयॉर्क से लंदन सिर्फ एक घण्टा 20 मिनट में, सच्ची!

Future Supersonic Aircraft New York to London in 80 minutes

Supersonic Aircraft: अमेरिका, चीन, रूस से लेकर दुनिया के और कई बड़े देश इस वक्त आधुनिकता पर जोर दे रहे हैं। आने वाले दिनों में दुनिया को सुपरसोनिक विमान (Supersonic Aircraft) में भी बैठने का मौका मिलने वाला है। एक रिपोर्ट की माने तो, एक उच्च तकनीकी से लैस सुपरसोनिक विमान (Supersonic Aircraft) में बैठकर हजारों किलोमीटर का सफर कुछ ही मिनटों में तय होगा। आप न्यूयॉर्क से लंदन सिर्फ 80 मिनट में नाप देंगे। रिपोर्ट के अनुसार इस सुपरसोनिक विमान (Supersonic Aircraft) की स्पीड ध्वनि की स्पीड से तीन गुना ज्यादा होगी जो 4000 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ान भरेगी। इसमें 170 यात्रियों के बैठक का स्पेस होगा।

न्यूयॉर्क टू लंदन सिर्फ 80 मिनट में
रिपोर्ट के मुताबिक, 168 फीट की चौड़ाई और 328 फीट की लंबाई वाले सुपरसोनिक विमान की स्पीड 4,001 किमी / घंटा या ध्वनि की गति से तीन गुना अधिक है। यानी कि आप न्यूयॉर्क टू लंदन (5,570 किमी) सिर्फ डेढ़ घंटे से भी कम समय में पहुंच जाएंगे। इससे पहले बोइंग 777 को आमतौर पर यात्रा में 8 घंटे लगते हैं। इस विमान में 170 यात्रियों की क्षमता है। हालांकि, इस सुपर जेट्स को संचालित करने में कई चुनौतियों का सामना भी करना बड़ेगा।

कम नहीं हैं चुनौतियां
सुरक्षा और खर्चे के अलावा, सुपरसोनिक उड़ान जबरदस्त पर्यावरण प्रदूषण फैलाती हैं। इसके अलावा इन उड़ानों के लिए बहुत अधिक जेट ईंधन की आवश्यकता होती है। साथ ही केबिन के अंदर इंजन बेहद शोर करते हैं। इसके अलावा, सुपरसोनिक उड़ान की सबसे लगातार चुनौती सोनिक बूम की समस्या है। सोनिक बूम एक तेज, विस्फोटक ध्वनि है जो किसी विमान की शॉक वेव द्वारा उत्पन्न होती है जब विमान की रफ्तार ध्वनि से तेज होती है। बड़े सुपरसोनिक विमान जोर से, चौंकाने वाले सोनिक बूम पैदा कर सकते हैं जो सो रहे लोगों को परेशान कर सकते हैं और आस-पास की इमारतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसी के चलते नियमित सुपरसोनिक उड़ान पथ पानी के ऊपर प्रतिबंधित हैं। अक्टूबर 2003 की बात है जब सुपरसोनिक जैसे कॉनकॉर्ड विमान हादसे का शिकार हुआ था। इसमें 100 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई थी। इसके बाद रखरखाव की बढ़ती लागत और मांग में गिरावट के चलते कॉनकॉर्ड की उड़ान बंद हो गई।

2029 तक प्लान
इस वक्त सुपरसोनिक विमान बनाने के लिए कई कंपनियां तेजी से काम कर रही हैं। जून, 2021 में वैश्विक एयरलाइन यूनाइटेड एयरलाइंस ने 2029 तक बूम सुपरसोनिक को लॉन्च करने के लिए एक समझौते पर साइन किया था। वर्जिन गैलेक्टिक ने रोल्स-रॉयस के साथ मिलकर एक योजना की घोषणा की है। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि इसका किराया कितना महंगा होगा और ये चुनौतियों से कैसे निपटेगा।