Indian Air Force Day 2022: इस वर्ष भारतीय वायु सेना दिवस (Indian Air Force Day 2022) भारत के विमानन उद्योग और देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन व्यतीत करने वाले वायु सेना कर्मियों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाएगा। इस बार वायुसेना दिवस के मौके पर दिल्ली के बजाय चंडीगढ़ के सुखना झील परिसर में वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day 2022) फ्लाई पास्ट हो रहा है। इस मौके पर दुनिया भारतीय वायुसेना की ताकत देखेगी। वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day 2022) के मौके पर चंड़ीगढ़ के आसमान में एक से बढ़कर एक घातक फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर गरजेंगे। एक ओर राफेल की भी ताकत दिखेगी तो दूसरी ओर स्वदेशी हेलिकॉप्टर जो हाल ही में सेना में शामिल हुआ है ‘प्रंचद’ की भी आसमान में ताकत देखने को मिलने वाली है।
चंड़ीगढ़ में दिखेगा फ्लाई पास्ट
वायुसेना दिवस के मौके पर चंडीगढ़ के सुखना झील परिसर में वायुसेना दिवस फ्लाई पास्ट में करीब 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर हिस्सा लेंगे। भारतीय वायुसेना (IAF) अपनी 90वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में एयर शो के दौरान विमानों की श्रृंखला के साथ शानदार प्रदर्शन करेगी। यह पहला मौका है जब वायुसेना ने वार्षिक वायुसेना दिवस परेड और फ्लाई पास्ट का आयोजन दिल्ली-एनसीआर से बाहर करने का फैसला किया है।
ये विमान होंगे शामिल
वायुसेना दिवस के मौके पर जो विमान हवाई प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे उसमें हाल में वायुसेना में शामिल किया गया स्वदेशी तकनीक से बने हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) ‘प्रचंड’ की भी गड़गड़ाहट सुनने को मिलेगी। फ्लाई पास्ट के दौरान प्रचंड के तीन विमान संरचना में हवाई कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस, सुखोई, मिग-29, जगुआर, राफेल, आईएल-76, सी-130जे और हॉक भी फ्लाई पास्ट का हिस्सा होंगे। हेलीकॉप्टरों में उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव, चिनूक, अपाचे और एमआई-17 भी हवाई प्रदर्शन का हिस्सा होंगे। फ्लाई पास्ट की शुरुआत पैराट्रूपर की ‘आकाश गंगा’ टीम के एएन-32 विमान से नीचे छलांग लगाने के साथ होगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू फ्लाई पास्ट के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी। उनके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सुखना झील पर मौजूद रहेंगे। एयर शो से पहले शनिवार को सुबह वायुसेना अड्डे पर औपचारिक परेड होगी। परेड का निरीक्षण एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी करेंगे। उन्होंने बताया कि एयरफोर्स चीफ इस अवसर पर वायुसेना कर्मियों के लिए नई लड़ाकू यूनिफॉर्म पेश करेंगे। अधिकारी ने कहा कि उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एमके-4 परेड कार्यक्रम में रुद्र संरचना में फ्लाई पास्ट करेंगे। कार्यक्रम के दौरान कम समय में वाहन के टूटने और फिर से जुड़ने का यांत्रिक परिवहन दल की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके बाद वायु योद्धा ड्रिल टीम का प्रदर्शन होगा। बाद में दिन में सुखना झील पर फ्लाई पास्ट का आयोजन होगा।
यह भी पढ़ें- Kullu Dussehra उत्सव में पहुंचने वाले PM मोदी पहले प्रधानमंत्री- देख झूम उठे लोग