Hindi News

indianarrative

ITBP में कॉन्स्टेबल पदों पर निकली बम्पर भर्ती, 10वीं और ITI पास के लिए मौका, देखें नोटिस

ITBP Constable Recruitment 2022

सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बेहद खुश कर देने वाली खबर है। इंडो- तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती (ITBP Constable Recruitment 2022) निकाली है। फिलहाल, इन पदों पर आवदेन की प्रक्रिया शुरू नही हुई है और आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 186 रिक्त पद पर भर्ती की जाएगी।

जानिए वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 186
हेड कॉन्स्टेबल- 58 पद
कॉन्स्टेबल- 128 पद

जानिए महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख- 29 अक्टूबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 27 नवंबर 2022

इतनी होनी चाहिए आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़े: Sarkari Naukri: टीचर बनना चाहते है तो आज ही यहां करें आवेदन, जबरदस्त मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल्स

शैक्षिक योग्यता: जो भी उम्मीदवार कॉन्स्टेबल पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10, 12वीं पास और आईटीआई पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

यहां जाने सैलरी डिटेल्स

हेड कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी 25,500 रुपये से 81,100 रुपये प्रति माह होगी। वहीं कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69, 100 रुपये सैलरी दी जाएगी। कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पीईटी, पीएसटी, लिखित परीक्षा और मेडिकल एग्जाम के चरणों से होकर गुजरना होगा।

जानें कैसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाएं।
वहां CLICK HERE TO APPLY ONLINE लिंक पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें।
फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें।
उसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करें।
भविष्य के आवेदन फॉर्म का फोटोकॉपी जरूर करें ताकि आगे कोई दिक्कत न हो।