अगर आप नौकरी की तलाश में है, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने कुल 4161 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Educationrecruitmentboard.com पर जाकर अप्लाई कर सकते है। साथ ही भर्ती से जुड़ी अधिसूचना भी पढ़ सकते हैं। लेकिन उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 10 मार्च 2022 तक का समय है। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट में जाकर योग्यता विवरण, चयन मानदंड और अन्य जानकारियों को देख सकते हैं।
पदों का विवरण
कुल पद-4161
मास्टर कैडर पद
कला शिक्षक पद
लेक्चरर कैडर पद
शैक्षिक योग्यता
मास्टर कैडर पद – बी.एड के साथ स्नातक डिग्री की होनी चाहिए।
कला शिक्षक के पद के लिए- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थान से कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ ललित कला विषय में तीन साल की स्नातक डिग्री विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों के तहत उत्तीर्ण होनी चाहिए या यूजीसी के दिशा-निर्देशों के तहत मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान व विश्वविद्यालय से बी।एड ललित कला में शिक्षण विषय के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
लेक्चरर कैडर- स्नातकोत्तर के साथ बी।एड। करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
18 से 37 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट उपलब्ध है।
आवेदन शुल्क
सामान्य – 1000 रुपये
आरक्षित श्रेणी – 500 रुपये
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाएं। अब उम्मीदवार मास्टर कैडर, क्राफ्ट शिक्षक व लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। इन लिंक पर क्लिक करते हुए भर्ती विवरण को अच्छी तरह से पढ़ें। अब वेबसाइट में पदों पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर पंजीकरण पर क्लिक करें। पंजीकरण पर क्लिक करते हुए आवेदन पत्र को भरें। आवेदन पत्र में सभी जानकारियों को भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब आवेदन पत्र को जमा कर दें। आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।