पिछले आठ महीने से शुरू हुआ यूक्रेन-रूस (Ukraine-Russia) के बीच युद्ध अब तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन के क्रीमिया पुल (Crimea Bridge) पर उड़ाने की घटना के बाद रूस भारी गुस्से में है। वह यूक्रेन की राजधानी कीव समेत सभी शहरों में बड़े पैमाने पर हमले कर रहा है। इस वजह से जानमाल का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में यूक्रेन से फिर लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं। अब बढ़ती शत्रुता को देखते हुए यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक ताजा एडवाइजरी जारी कर वहां के सभी भारतीयों को देखते हुए तुरंत देश छोड़ने को कहा। यूक्रेन में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बाद इसी तरह की एडवाइजरी जारी किए जाने के एक हफ्ते से भी कम समय बाद नई एडवाइजरी जारी की गई है।
बता दें कि कीएव स्थित भारतीय दूतावास ने इससे पहले 19 अक्टूबर को भी यूक्रेन छोड़ने की एडवाइजरी जारी की थी। अपनी इस ताज़ा एडवाइजरी में दूतावास ने लिखा, 19 अक्टूबर को दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी की निरंतरता में, यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों से तुरंत यूक्रेन छोड़ दें।
दूतावास ने कुछ हेल्पलाइन नंबर
दूतावास (Embassy) ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिनके जरिए जरूरी जानकारी इकट्ठा की जा सकती है. वो नंबर इस प्रकार हैं- 380933559958, 380635917881, 380678745945। इसके अलावा भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर जा भी जरूरी जानकारी ली जा सकती है। यहां ये समझना जरूरी हो जाता है कि यूक्रेन में हालात एक बार फिर हर बीतते दिन के साथ खराब होते जा रहे हैं। इसी वजह से कुछ दिन पहले भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की थी। तब कहा गया था कि बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और हाल ही में जंग में बगड़ते हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़े: कितना ज्यादा खौफनाक है Ukraine का ‘डर्टी बम’? जिसके नाम से ही कांपने लगा रूस
यूक्रेन के शहरों में रूस ने किए मिसाइलों से हमले
हाल के दिनों में रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमले काफी तेज कर दिए हैं। तनाव काफी बढ़ हुआ है। ताबड़तोड़ हो रहे मिसाइल हमलों से यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है। रूस ने विस्फोट की बढ़ती घटनाओं के लिए कीव को जिम्मेदार ठहराया। वहीं दूसरी ओर, भारत कूटनीति और बातचीत के जरिए संघर्ष के समाधान के लिए दबाव बना रहा है।