Russia Attack With Iran Drones: पश्चिमी देशों के चक्कर में फंस कर यूक्रेन इस वक्त भयंकर तबाही देख रहा है। रूसी सेना यूक्रेन के शहरों में जमकर तबाही मचा रही है। एक दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन के 40 से अधिक जगहों को निशाना बनाया। रूस के हमले से यूक्रेनी अब बंकरों में रात बिता रहे हैं। पश्चिमी देशों के दम पर जंग लड़ने वाले जेलेंस्की का कहना है कि, रूस ईरान के ड्रोन्स (Russia Attack With Iran Drones) का इस्तेमाल कर रहा है। जो जेलेंस्की खुद अमेरिका और पूरे पश्चिमी से भीख मांग कर जंग लड़ रहे हैं वो रूस को मिले ईरान ड्रोन के बारे में बात कर रहे हैं। खैर झूठ बोलना तो जेलेंस्की की आदत है। ईरानी ड्रोन (Russia Attack With Iran Drones) की तबाही देखकर अमेरिका संग यूरोप देशों में भी खौफ देखने को मिल रहा है। अमेरिका ने ईरान से कठोर शब्दों में कहा है कि, यूक्रेन के लोगों को मारने के लिए रूस को हथियार देना बंद करो। ईरान रूस के साथ संबंध मजबूत करने के लिए ऐसा कर रहा है। क्योंकि मीडिल ईस्ट का यह देश महसा अमीनी की मौत के बाद बड़े आंदोलन से जूझ रहा है। अमेरिका को पहले खुद के बारे में सोचना चाहिए कि वो पूरे यूरोप देशों के साथ मिलकर यूक्रेन को क्यों हथियार दे रहा है। इस जंग का असली विलन तो अमेरिका ही है। रूस को तोड़ने के लिए अमेरिका यूरोप देशों के साथ मिलकर यूक्रेन को सैन्य हथियारों के साथ आर्थिक रूप से भी मदद कर रहा है।
यह भी पढ़ें- भारी पड़ेगा Zelensky का ये कदम, रूस बोला- डर्टी बम का खामियाजा पूरा Ukraine भुगतेगा
यूक्रेन को हथियार देने वाला अमेरिका की ईरान को हिदायद
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कारीन जीन पियरे ने कहा कि, हम चिंतित हैं कि रूस, ईरान में नागरिक विरोध को दबाने की सलाह दे सकता है क्योंकि उसके पास इस तरह के प्रदर्शनों को दबाने का व्यापक अनुभव है। ईरान को हमारा संदेश स्पष्ट है लोगों को मारना बंद करो और यूक्रेनियन को मारने के लिए रूस को हथियार भेजना तुरंत रोको।
ईरानी ड्रोन से डरा अमेरिका
अमेरिका ने रूस के उन दावों का भी खंडन किया जिसमें ये कहा जा रहा था कि ईरान यूक्रेन को हथियारबंद ड्रोन की सप्लाई कर रहा है। जीन-पियरे ने कहा, इस बात का सबूत है कि ईरान यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने में रूस की मदद कर रहा है और यह सार्वजनिक है। ईरान और रूस जितना दुनिया से अलग हो रहे हैं उतना ही आपस में करीब होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईरान के लिए हमारा संदेश बहुत स्पष्ट है, अपने लोगों को मारना बंद करो और यूक्रेनियन को मारने के लिए रूस को हथियार बेचने में तुरंत रोक लगाओ। पहले अमेरिका और पूरे पश्चिमी देशों को तुरंत यूक्रेन को हथियार और आर्थिक सहायता देना बंद कर देना चाहिए। इस हमले के असली जड़ अमेरिका और नाटो ही हैं।
यह भी पढ़ें- रूस के भीषण हमले से थर्राया Ukraine, बिजली पानी सब बंद- अंधेरे में जेलेंस्की
यूक्रेन में भयंकर तबाही मचा रहे ईरानी ड्रोन्स
दरअसल, रूस पहले ये जंग आम लोगों को ध्यान में रखते हुए लड़ रहा था। वो सिर्फ यूक्रेन के आतंकी अड्डों को तबाह कर रहा था। लेकिन, जेलेंस्की ने क्रीमिया पुल पर अटैक कर रूस को और भी ज्यादा खतरनाक बना दिया। अभी जो रूस हमला कर रहा है इसका कारण भी जेलेंस्की ही है। यूक्रेन की राजधानी कीव में कामिकेज़ ड्रोन के हमले में कई विस्फोट हुए और हमले के दौरान कई आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दावा किया कि कीव में हुए कई विस्फोटों में लगभग 400 मेड इन ईरान मार्टियर 136 कामिकेज़ ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है।