Pakistan is Burning: ये बात पहले ही तय थी कि आने वाले दिनों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के चलते पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात पैदा हो सकते हैं। अब ऐसा लगता है ये बात सच होती नजर आ रही है। इस वक्त पाकिस्तान में जो माहौल है वो बेहद ही बदतर है। ऐसा लगा रहा है कि, पाकिस्तान का बाल श्रीलंका से भी बुरा होने वाला है। इमरान खान ने लॉन्ग मार्च निकाल कर शहबाज शरीफ सरकार और पाकिस्तान आर्मी (Pakistan is Burning) को अपनी ताकत दिखाई। इसी लॉन्ग मार्च में उनके ऊपर जानलेवा हमला भी हुआ जिसमें वो घायल हो गये साथ ही कई PTI नेता भी घायल हुए। पाकिस्तान में अब खुनी खेल (Pakistan is Burning) शुरू हो गया है। पाकिस्तान में तबाही का तूफान आ चुका है। जिसमें अब मुल्क आग की लपटों में जल उठा है। हाल यह है कि, पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने कई आर्मी टैंकों पर कब्जा कर लिया है।
जल उठा पाकिस्तान
पाकिस्तान में पहले ही कई चीजों की भारी किल्लत थी। मुल्क में हर एक चीजों के दामों में वृद्धि थी। बिजली की भारी संकट, तेल के दामों में भारी इजाफा के चलते जनता बेहद परेशान थी। लेकिन, राजनीति संकट ने इन सारी चीजों सो ठीक करने के बजाय और भी ज्यादा खराब कर दिया। इसके पीछे कारण खुद पाकिस्तान की खराब राजनीति और आर्मी है। अब आलम यह है कि, पाकिस्तान राजनीतिक उथल-कूद की आग में जल उठा है।
खान पर किसने किया हमला?
वहीं पीटीआई के महासचिव असद उमर ने कहा कि इमरान खान ने अपनी हत्या के प्रयास के पीछे तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। गुरुवार के घटनाक्रम और अब पीटीआई के नए दावों ने पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल ला दिया है। पाकिस्तानी सेना, पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ, पीपीपी उपाध्यक्ष आसिफ जरदारी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने ‘कड़े शब्दों’ में इमरान पर हमले की निंदा की है। लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो कुछ पीटीआई कार्यकर्ता पेशावर कॉर्प्स कमांडर के आवास के बाहर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। रावलपिंडी में प्रदर्शन के दौरान आगजनी की भी खबरें हैं।
इमरान खान बोले पूरे मुल्क में होगा हंगामा
असद उमर ने भी इमरान के हवाले से जिन तीन लोगों के नाम लिए उनमें एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी हैं। असद उमर ने कहा, ‘उन्होंने (इमरान खान) मुझे और असलम इकबाल को बुलाया और कहा कि मेरी तरफ से यह बयान जारी करो। उन्होंने कहा कि तीन लोगों ने यह हमला करवाया है। वे तीन लोग शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास यह जानकारी पहले से आ रही थी जिसके आधार पर मैं कह रहा हूं कि इन तीन लोगों ने यह जानलेवा हमला करवाया है। इन तीनों को अपने पदों से हटाया जाए और अगर इन्हें हटाया नहीं गया तो पूरे मुल्क में विरोध प्रदर्शन होंगे। इमरान खान ने यह पैगाम दिया है।