Russian Spy in Britain: रूस और यूक्रेन जंग के बीच एक नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके बाद ब्रिटेन से लेकर पूरे यूरोप में चारो ओर हंगामा मच गया है। नई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि, ब्रिटेन में चप्पे-चप्पे पर रूस के जासूस (Russian Spy in Britain) मौजूद हैं। कैब ड्राइवर से लेकर बड़े अधिकारी तक हैं रूस के जासूस। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में लगभग 1,000 रूसी जासूस ब्रिटेन में (Russian Spy in Britain) मौजूद हैं जो अपने आप को आम लोगों के बीच मिलाए हुए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि, व्लादिमीर पुतिन के जासूस सामान्य काम कर रहे हैं, जैसे कैब ड्राइवर से लेकर वेटर तक हो सकती हैं।
ब्रिटेन में चारों ओर फैले हैं रूसी जासूस
रिपोर्ट में बताया गया बै कि, ये अपनी पहचान को छिपाये रहते हैं। नए खुफिया विश्लेषण में पाया गया है कि जासूसों पर रूसी खुफिया एजेंसी SVR का नियंत्रण है। इसके साथ ही यह दावा भी किया जा रहा है कि ब्रिटेन सरकार के शीर्ष में भी इन्होंने घुसपैठ कर रखी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि, इसके चलते चिंता पैदा हो गई है। नए खतरे को देखते हुए नियोक्ताओं को अधिक से अधिक जानकारी दी जा रही है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एक खुफिया सूत्र ने आरोप लगाया कि रूस के पास जासूसों का इतना बड़ा नेटवर्क है कि उनके लोग हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं। सूत्र ने कहा, हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि कुछ लोग जासूस नहीं हो सकते। पुतिन के जासूसों में छात्र, ट्रेड यूनियन, प्रोटेस्ट करने वाले ग्रुप, शिक्षक, कैब ड्राइवरों के साथ-साथ राजनेता, सिविल सेवा और पुलिस भी शामिल है।
जालूलों की संख्या कम हुई लेकिन नया खुलासा बेहद चिंताजनक
हाल के वर्षों में लंदन में रूसी दूतावास में काम करने वाले ज्ञात जासूसों की संख्या में कमी आई है। लेकिन रूसी सरकार के लिए गुप्त रूप से काम करने वाले संदेहास्पद लोगों की संख्या बढ़ी है। यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब रूस यूक्रेन के युद्ध में पुतिन की सेना को खेरसॉन से एक अपमानजनक वापसी करनी पड़ी है। इसके बाद ही यह आशंका तेज है कि पुतिन अपनी हार के कारण कठिन उपायों का सहारा लेंगे। अपनी साख बचाने के लिए वह किसी भी तरह का कदम उठा सकते हैं।
ब्रिटेन के न्यूक्लियर पावर स्टेशन से एयरफोर्स-नेवी तक में रूसी जासूस मौजूद
बता दें कि, एक अनुमान के अनुसार ब्रिटेन में लगभग 73,000 रुसी प्रवासी रहते हैं। इशमें से एक अंस को ब्रिटिश खुफिया सेवा रूस का जासूस मानती है। लेकिन, जासूसों में सिर्फ रूसी हैं ऐसा नहीं है। जर्मनी में ब्रिटिश दूतावास में काम करने वाले एक गार्ड डेविड स्मिथ को रूस के साथ जानकारी साझा करने का दोषी पाया गया। यानी कि रूसी नागरिकों के अलावा भी रूस के जासूस मौजूद हैं। माना जाता है कि, पुतिन के जासूस सबसे सुरक्षित जगहों पर भी मौजूद है। इसमें न्यूक्लियर पावर स्टेशन, एयरफोर्स और नेवी बेस भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- यूक्रेन की तबाही का जिम्मेदार America! जंग को शांत होते देख फिर लगा दी चिनगारी