Britain Helping Ukraine In War:रूस और यूक्रेन युद्ध अब 10वें महीने में प्रवेश कर गया है और नाटो देश लगातार घातक हथियार और मिसाइलें यूक्रेन को भेज रहे हैं। इस दौरान ब्रिटेन ने अब अत्याधुनिक ब्राइमस्टोन-2 मिसाइल (Brimstone missile) को यूक्रेन को भेजा है। इस खतरनाक मिसाइल में यह क्षमता है कि वह रूसी टैंकों को तबाह कर सकती है और खुद ही अपने लक्ष्य का चुनाव कर सकती है। यूक्रेन युद्ध में अब रूस की सेना यूक्रेन के बिजली संयंत्रों को निशाना बना रही है, जिससे भीषण ठंड के बीच यूक्रेनी जनता के मनोबल को तोड़ा जा सके।
यूक्रेन सरकार ने जारी किया बयान
यूक्रेन की सरकार ने एक बयान जारी करके कहा है कि फरवरी में जंग शुरू होने के बाद रूस ने अब तक 32 हजार नागरिक लक्ष्यों को मिसाइलों और तोप के गोलों से निशाना बनाया है। उसने कहा कि केवल 3 प्रतिशत सैन्य ठिकानों पर हमला हुआ है। रूस के भीषण हमलों के बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया है कि उसने यूक्रेन की सेना को ब्राइमस्टोन-2 मिसाइल दी है।
ये भी पढ़े: Ukraine को 18वीं सदी में धकेल देंगे पुतिन! रूसी सांसद की धमकी
मिसाइल की मारक क्षमता 60 किमी
यूक्रेन इन मिसाइलों से रूस के टैंकों और अन्य हथियारों को निशाना बनाया है। ब्रिटेन के इन मिसाइलों को भेजने की तस्वीरें पिछले दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही थीं। वहीं इससे पहले ब्रिटेन (Britain) ब्राइमस्टोन 1 मिसाइल को भेजा था। यूक्रेन की सेना दुश्मन के लक्ष्यों को तबाह करने के लिए मिसाइलों और लॉन्चर्स की तैनाती कर रही है। ब्रिटेन की इस ब्राइमस्टोन-2 मिसाइल में अत्याधुनिक एयरफ्रेम और अपडेटेट साफ्टवेयर लगाया गया है। यह मिसाइल एक एयरक्राफ्ट से अगर दागी जाती है तो उसकी मारक क्षमता करीब 60 किमी तक रहती है।
खास बात इसमें एक रेडॉर लगा होता है जो लक्ष्य की पहचान करने में मदद करता है। यह रेडॉर मिसाइल को युद्धक्षेत्र को स्कैन करने की सुविधा देता है। साथ ही यह सटीक लक्ष्य को पहचान करने और उसे तबाह करने में मदद देता है। इस मिसाइल को खासतौर पर जमीनी लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है।