Hindi News

indianarrative

‘वर्ल्ड कप 2023’ खेलने भारत नहीं आएगा पाकिस्तान, PCB चीफ का चौंकाने वाला बयान

PCB Chief Rameez Raja

Asia Cup 2023: अगले साल यानी 2023 में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम शिरकत करते हुए नजर नहीं आएगी। इस बात का ऐलान कुछ समय पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Secretary Jai Shah) ने किया था। जय शाह के इस बयान के बाद से ही पीसीबी चीफ रमीज राजा जैसे मानों चैन की सांस ही नहीं ले पाए हैं। दरअसल वह लगातार अलग-अलग बयान देते हुए नजर आते रहते हैं। हाल ही में रमीज राजा ने फिर से बड़ा बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान टीम को अगर सुरक्षा कारणों के वजह से भारत जाने की इजाजत सरकार नहीं देती है तो क्या होगा?

रमीज राजा ने दिया बड़ा बयान

पीसीबी चीफ रमीज राजा ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान की सरकार अगर पाकिस्तानी टीम को सुरक्षा कारणों की वजह से भारत जाने की इजाजत नहीं देगी तो क्या होगा? इस डिबेट की शुरूआत बीसीसीआई ने की थी। टेस्ट क्रिकेट को भारत बनाम पाकिस्तान मैचों की जरूरत है। टी20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 90 हजार से अधिक फैंस भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने आए थे। आईसीसी के इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करने से मैं निराश हूं’।

ये भी पढ़े: भारत की हार पर फुदके Shahwaz,तो पाकिस्तानियों ने उड़ाई धज्जियां,कहा- मुल्क सम्भालों

खुली धमकी दे चुके हैं रमीज

मालूम हो पीसीबी चीफ ने हाल ही में खुली धमकी देते हुए कहा था कि अगर अगले साल टीम इंडिया पाकिस्तान में एशिया कप खेलने नहीं आएगी तो उनकी टीम भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी। यही नहीं रमीज ने कहा था कि ‘अगर पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं जाएगी तो विश्व कप देखेगा कौन। अगर वह पाकिस्तान नहीं आते हैं तो हम भी वर्ल्ड कप के लिए भारत जाकर नहीं खेल सकते हैं। 2021 टी20 वर्ल्ड कप में हमने भारत को हराया। टी20 एशिया कप में हमने भारत को मात दी।