Hindi News

indianarrative

Ind Vs Ban: भारत सीरीज में 1-0 से आगे,स्पिनरों के सामने बेबस नज़र आए बांग्लादेशी बल्लेबाज

IND vs BAN 1st Test Highlights

IND vs BAN 1st Test: इन दिनों भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीम्स के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले मैच चट्टोग्राम में खेला गया। इस मैच के पांचवें दिन भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शानदार शतक लगया। वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 8 विकेट लिया। इस जीत के बाद भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। वहीं WTC के पॉइंट्स टेबल पर भारतीय टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

ज़ाकिर हसन ने दिखाया जलवा

बांग्लादेश की तरफ से ओपनर बल्लेबाज जाकिर हसन (Zakir Hasan) ने शानदार पारी खेली और शतक जड़ दिया। जाकिर हसन ने चौथी पारी में 224 गेंदों में 100 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का मारा। जिस समय जाकिर हसन बल्लेबाजी कर रहे थे, लग रहा था मानो वह मैच को बांग्लादेश के कब्जे में कर सकते हैं। पर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें अपना शिकार बनाया, विराट कोहली ने जाकर हसन का कैच पकड़ा।

ये भी पढ़े: बांग्लादेश दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटेंगे Rohit Sharma, दो और खिलाड़ी हुए बाहर

पुजारा-शुभमन का सुनहरा शतक

वहीं इससे भारत की तरफ से India VS Bangladesh टेस्ट सीरीज की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन ने शानदार शतक जड़े थे, जिसकी मदद से भारत बड़ा लक्ष्य बांग्लादेश को देने में कामयाब रहा था। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 130 गेंदों में 102 रन बनाए थे, अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके लगाए वहीं ओपनर बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने 152 गेंदों में 110 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 3 छक्के लगाए।

सीरीज में भारत आगे

इस मैच को जीतने के बाद भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया। अब भारत यह टेस्ट सीरीज नहीं हार सकता जबकि अगला मैच जीतकर वह सीरीज अपने नाम कर लेगा। अगला अगला टेस्ट मैच बांग्लादेश जीता है तो यह सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर खत्म हो जाएगी।