Hindi News

indianarrative

दुश्‍मनों पर कहर बनकर ग‍िरेगी Taiwan की ये म‍िसाइल,चीन के अंत‍िम कोने तक मचाएगी तबाही

ताइवान अब कभी भी कर सकता है चीन कि राजधानी पर हमला

Taiwan-China : दुनियाभर में अपनी दादागिरी झाड़ रहे चीनी ड्रैगन की चौतरफा घेरेबंदी शुरू हो गई है। बता दें, भारत के चीन (China) की राजधानी बीजिंग तक मार करने वाली अग्नि-5 मिसाइल (Agni-5 missile) के रात के समय सफल परीक्षण के बाद अब खुलासा हुआ है कि ताइवान ने भी ऐसी ही ताकत अपने खेमे में शामिल कर ली है। इस बीच ताइवान की सेना के शीर्ष रीसर्च यूनिट के पूर्व प्रमुख ने खुलासा किया है कि ताइवान ने जमीन पर हमला करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बना ली है जो 1 हजार किमी तक मार करने में सक्षम है। इस तरह से ताइवान की यह मिसाइल बीजिंग तक को तबाह कर सकती है।

बता दें, ताइवान (Taiwan) की इस घरेलू क्रूज मिसाइल को यून फेंग प्रॉजेक्‍ट के तहत बनाया गया है और इसका कोड नेम W-99 है। यह मिसाइल मैक 3 की सुपरसोनिक गति से हमला करने में सक्षम है। यह दुश्‍मन के इलाके में घुसकर तबाही मचाने में सक्षम है। इस मिसाइल की रफ्तार इतनी ज्‍यादा है कि उसे इंटरसेप्‍ट करना आसान नहीं होगा।

किसने किया मिसाइल का विकास? 

खास बात इस मिसाइल का विकास ताइवान के पूर्व राष्‍ट्रपति ली तेंग हुई ने कराया है। कुंग का कहना है ताइवान की सेना ने तो एक बार पूरे प्रॉजेक्‍ट को छोड़ दिया था क्‍योंकि उसे यह भरोसा ही नहीं था कि इंस्‍टीट्यूट क्रूज मिसाइल बना सकता है। हालांकि ली के उत्‍तराध‍िकारी चेन शुई बियान ने अपने कार्यकाल में इंस्‍टीट्यूट का दौरा किया और इस प्रॉजेक्‍ट को मंजूरी दे दी।

ये भी पढ़े: Taiwan-China से पहले इन दो देशों में शुरू हो गई भीषण जंग- एक दूसरे पर कर रहे मिसाइलों से हमले

वैसे कुंग के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह पहले व्‍यक्ति थे जो इस घरेलू सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के विकास में शामिल थे और उन्‍होंने इसकी पुष्टि की है कि यह 1000 किमी तक मार कर सकती है। ताइवानी नेता यू सी कून ने भी एक ऑनलाइन भाषण में इसी तरह का दावा किया था। यू ने कहा, ‘ताइवान चीन पर हमला नहीं करेगा लेकिन चीन को ताइवान पर हमला करने से पहले यह ध्‍यान देना होगा कि ताइपे बीजिंग को निशाना बना सकता है।