एक और रूस पिछले 6महीने से यूक्रेन पर हमला बोले हुए है तो दूसरी ओर ताइवान पर चीन हमला करने की रणनीति तेज कर दिया है। ताइवान से सटे सीमा पर चीन लगातार सैन्य अभ्यास कर रहा है और इसमें वो अपने फाइटर जेट और मिसाइलों को भी शामिल कर ताइवान को डराने की कोशिश कर रहा है। ये जंग अगर शुरू हुई तो फिर वर्ल्ड वॉर 3के आसार ज्यादा हो जाएंगे। इन देशों के अलावा कई और देश हैं जिनके बीच हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। दो और देशों ने एक दूसरे पर हमले करने शुरू कर दिए हैं।
दरअसल, इस्राइल और गाजा के बीच तनाव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर से इस्राइल ने गाजा पर मिसाइल दागने शुरू कर दिए हैं। फलस्तीनी उग्रवादी समूह के साथ कई दिनों के तनाव के बाद इस्राइल ने घरेलू स्तर पर 'विशेष स्थिति' की घोषणा की है। इसके कुछ ही देर बाद गाजा ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस्राइल पर दो मिसाइलें दागी हैं। इस्राइल टीवी की ओर से यह दावा किया गया है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने फिलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि गाजा पर हमलों से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। वहीं, फिलीस्तीनी मिलिटेंट ग्रुप का कहना है कि हमले में उसका कमांडर भी मारा गया है।
Also Read: अपनी अकड़ के चलते अकेला हुआ चीन, Tiwan पर हमला करने से डर रहे हैं Xi Jinping! बस दे रहे गीदड़ भभकी
वहीं, इस्राइली सेना ने घरेलू मोर्चे पर विशेष हालात की घोषणा की है। इसके तहत सीमा से 80 किलोमीटर तक के इलाके में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधियों को भी सीमित किया गया है। सेना ने कहा है कि, ब्रेकिंग डाउन अभियान के तहत वह इस्लामिक जिहाद को निशाना बना रही है। वेस्ट बैंक में सोमवार को इस्राइली सेना और फलस्तीनी आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक किशोर की मौत हो गई थी। इसका बदला लेने के लिए हमले की आशंका के कारण इस्राइल ने गाजा की सड़कें बंद कर दी थीं। पिछले 15 साल में इस्राइल और हमास के बीच चार बार युद्ध हो चुका है।