देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबा (Heeraben Modi) पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। हीराबा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल (U N Mehta Institute of Cardiology & Research Centre) में सुबह 3.30 पर अंतिम सांस लीं। हीराबा को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राष्ट्रपति से लेकर कई वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। मां के निधन की सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही पीएम मोदी गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंच गए थे और मां के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में भाग लिया। मां को काधा देते वक्त पीएम मोदी काफी भावुक दिखे। आइए देखते हैं मां हीराबा की अंतिम यात्रा की कुछ भावुक कर देने वाली तस्वीरें…
कंधे पर मां का पार्थिव शरीर रख पीएम मोदी भावुक नजर आए। पीएम मोदी बिल्कुल गमगीन दिख रहे थे। इस दौरान उनके और भी भाइयों ने काधा दिया।
ये भी पढ़े: नहीं रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
अपनी मां के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
श्मशान घाट ले जाते वक्त पीएम मोदी अपनी मां के पार्थिव शरीर के पास गाड़ी में बैठे दिखे। पीएम मोदी एकदम शांत दिख रहे थे।
प्रधानमंत्री की मां का अंतिम संस्कार बेहद सादगी से किया गया। अंतिम संस्कार में घर के ही ज्यादातर सदस्य दिखे।
पीएम मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी मां हीराबा को मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां खड़े लोग काफी गमगीन दिखे।
#WATCH | Gujarat: Heeraben Modi, mother of PM Modi, laid to rest in Gandhinagar. She passed away at the age of 100, today.
(Source: DD) pic.twitter.com/wqjixwB9o7
— ANI (@ANI) December 30, 2022
पीएम मोदी के परिवार ने मां हीराबा के निधन पर एक संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हम इस कठिन समय में उनके लिए की गई प्रार्थनाओं के लिए सभी का धन्यवाद करते हैं। सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखें और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और प्रतिबद्धताओं को जारी रखें। हीराबा को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ध्यानमुद्रा में खड़े दिखे।