Pakistan Car Price List 2023: पाकिस्तान में आई आर्थिक भूचाल अब लोगों का जीना बेहाल कर दी है। खाने पीने की चीजों की भारी कमी के चलते जनता गुस्से में है। पाकिस्तान में न तो गेहूं बचा है और न ही आटा। प्याज, दाल, तेल संग हर एक खाने के चीजों की भारी कमी है। मुद्रास्फीति इतनी ज्यादा है कि खाने-पीने की चीजें ही नहीं, बल्कि दूसरे सभी सामान भी कई गुना तक महंगे हो गए हैं। बड़ी बात यह है कि आर्थिक गतिविधियां रुकने से पाकिस्तानी अवाम की आय भी घटी है। ऐसे में उनके लिए जरूरत की चीजें खरीदना भी काफी मुश्किल हो रहा है। इस बीच पाकिस्तान में आल्टो कार कीमत 25 लाख पाकिस्तानी रुपये (Pakistan Car Price List 2023) से अधिक हो गई है। सेचिए जो कार भारत में करीब 7 लाख रुपये के शुरुआती कीमत से मिलना शुरू हो जाती है पाकिस्तान वो 25 लाख रुपये (Pakistan Car Price List 2023) में मिल रही है। इसपर पाकिस्तानी अवाम का सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है और लोग वित्त मंत्री इशाक डार और पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल को खरीखोटी सुना रहे हैं।
पाकिस्तान में अल्टो की कीमत 25 लाख रुपये
पाकिस्तान के डिफेंस जर्नलिस्ट वजाहत खान ने ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तान में अल्टो 25 लाख की हो चुकी है। उन्होंने पिछले एक दशक में पाकिस्तान के वित्त मंत्री रहे नेताओं का नाम लिखकर निशाना साधा। वजाहत खान ने लिखा कि इशाक डार, मिफ्ताह इस्माइल, असद उमर हाफिज पाशा, शौकत तरीन, रजा बाकिर, शब्बर जैदी आप सभी का धन्यवाद। आशा करता हूं कि आपका सीटबेल्ट कभी भी नाकाम न हो जैसा कि आपने हमें खराब कर दिया है। उन्होंने डॉन न्यूज की एक लिंक को भी शेयर किया है, जिसमें सुजुकी कंपनी की अपनी कारों के दाम बढ़ाने का जिक्र किया गया है।
पाकिस्तान में न सिर्फ सुजुकी बल्की कई और वाहन कंपनियों ने दाम में इजाफा किया है। एक स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पाक सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड (पीएसएमसीएल) ने मंगलवार को अपनी विभिन्न मॉडलों की कीमतें 115,000 पाकिस्तानी रुपये से 355,000 रुपये तक बढ़ा दी हैं। इससे पहले, पाकिस्तान में ऑपरेट कर रही होन्डा एटलस कार लिमिटेड (एचएसीएल) और इंडस मोटर कंपनी (आईएमसी) ने भी अपनी कारों की कीमतें कीमतें 300000 से 550000 रुपये तक बढ़ा दी थी। ऐसे में पाकिस्तान में सभी कारों के दाम रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर हैं।
वैगरान तो 30 लाख में मिल रही
- आल्टो के VX कार मॉडल की कीमत 18.59 लाख पाकिस्तानी रुपये
- VXR मॉडल की कीमत 21.56 लाख रुपये
- VXR मॉडल की कीमत 23.1 लाख रुपये
- AGS की कीमत 24.23 रुपये हो चुकी हैं
- पाकिस्तान में वैगनार की कीमत में भी 208000 से 257000 रुपये का उछाल आया है
- वर्तमान में वैगनार वीएक्सआर की नई कीमत 26.29 लाख रुपये और एजीएस मॉडल की कीमत 30.59 लाख रुपये हो चुकी है
- यह सभी एक्स शोरूम कीमते हैं। ऐसे में ऑन रोड कीमत में टैक्स जोड़ने के बाद टॉप मॉडल 25 लाख रुपये से भी ज्यादा का पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- मुस्लिम देशों का बुरा हाल, यहां मीट हुआ सपना… लोगों की थाली से गायब हुआ रोटी-चावल