Hindi News

indianarrative

‘भिखारी’ पाकिस्‍तान को Saudi-UAE की दो टूक, कहा- भूल जाओ कश्मीर और भारत के शरण में चले जाओ

Saudi-UAE Advise Pakistan On Kashmir

Saudi-UAE Advise Pakistan On Kashmir: पाकिस्तान इस वक्त दुनिया के सामने कटोरा लेकर खड़ा है। हाल यह है कि, देश में खाने की चीजों खत्म हो चुकी हैं। न तो पैसा बचा है और न ही कोई मदद कर रहा है। लेकिन, इस हाल में भी पाकिस्तान कश्मीर का राग अलापने से नहीं भूल रहा है। मौका मिलते ही वो कश्मीर के खिलाफ जहर उगल रहा है। अब उसका सबसे ज्यादा करीबी दोस्त और जिसपर उसे सबसे ज्यादा भरोसा था उसी ने करारा झटका देते हुए कहा है कि, ये जो कश्मीर-कश्मीर नाम लेकर दुनिया में घुम रहे हो उसे भूल जाओ और देश को बचाना है तो जाकर भारत से दोस्ती कर लो। दरअसल, ये सऊदी अरब और यूएई (Saudi-UAE Advise Pakistan On Kashmir) हैं जिनके सहारे पाकिस्तान बैठा था कि, ये कश्मीर को लेकर कुछ करेंगे। दरअसल, पाकिस्तान का करीबी मुस्लिम दोस्त देश सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने ये झटका दिया है। दोनों ही देशों ने पाकिस्तान की सरकार सो साफ तौर पर कहा है कि, व कश्मीर को भूल जाए और भारत संक दोस्ती कर विवाद को खत्म करें। यहां तक की कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान जो हल्ला कर रहा है , उस पर सऊदी अरब और UAE (Saudi-UAE Advise Pakistan On Kashmir) ने कहा है कि, शहबाज सरकार इसपर चुप्पी साध ले। पाकिस्तान के तमाम आपत्तियों को किनारे करते हुए यूएई अब कश्मीर में बड़े पैमाने पर निवेश भी करने जा रहा है। ये पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा झटका है। क्योंकि, उसे इन मुस्लिम देशों से काफी आस थी।

सऊदी अरब और UAE ने कहा कश्मीर को भूल जाए पाकिस्तान
दरअशल, पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के पत्रकार कामरान यूसुफ ने अपने एक रिपोर्ट में बताया है कि, पाकिस्‍तान अब तक जिस इस्‍लामिक देशों के संगठन ओआईसी (OIC) में कश्‍मीर को लेकर अक्‍सर हो हल्‍ला मचाता रहा है उसी ने उसे इससे दूर रहने के लिए कहा है। सऊदी अरब ओआईएसी का सबसे प्रभावी देश है और उसे लीड करता है। ओआईसी सऊदी अरब के इशारे पर चलता है। अब सऊदी अरब ने साफ कह दिया है कि ओआईसी कश्‍मीर को लेकर पाकिस्‍तान का साथ नहीं देगा। पाकिस्‍तान अब तक दुनिया के हर मंच पर कश्‍मीर का मुद्दा उठाता रहा है। हालांकि अब सऊदी अरब और यूएई के दो टूक संदेश से पाकिस्‍तान के सामने अब यह स्थिति है कि वह या तो अर्थव्‍यवस्‍था को बचाए या फिर कश्‍मीर का राग अलापता रहे।

कश्मीर को भूल कर भारत संग शांति का रास्ते अपनाए पाकिस्तान
इसके साथ ही सऊदी अरब और UAE ने पाकिस्तान से ये भी कहा है कि, शहबाज सरकार भारत के साथ शांति का रास्ता अपनाए। पिछले कुछ दिनों से खबरें तेज हैं कि, कश्मीर का मुद्दा पिछली सरकार के दौरान सुलझने वाला था लेकिन, उस दौरान की सरकार पीछे हट गई। दरअसल, यूएई ने जनरल बाजवा और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सरकार के दौरान भारत के साथ पर्दे के पीछ से बातचीत का इंतजाम किया था। जनरल बाजवा भारत के साथ समझौते को लेकर तो सहमत हो गये थे लेकिन, इमरान खान अचानक पीछे हट गये और ये मुद्दा जस का तड़ छोड़ दिया गया। यह भी खबर आई ती कि, पीएम मोदी का पाकिस्तान दौरा होने वाला था लेकिन, इमरान खान ही अचानक पीछे हट गये।

पाकिस्तान ने विरोध किया तो UAE-सऊदी ने कहा- अब कश्मीर पर साथ नहीं दे पाएंगे
पाकिस्तानी पत्रकार कामरान का कहना है कि, सऊदी अरब और यूएई दोनों के ही भारत के साथ आर्थिक रिश्ते मजबूत हो गये हैं। भारत चाहता है कि, दोनों ही देश कश्मीर में बड़े पैमाने पर निवेश करें और पैसा कमाएं। सऊदी औऱ यूएई दोनों ही अपनी अर्थव्यवस्था को तेल की बजाय अन्य क्षेत्रों से कमाई करके मजबूत करना चाहते हैं। सऊदी और यूएई के कई बिजनसमैन कश्‍मीर को लेकर हुई बैठक में शामिल हुए थे। इससे पाकिस्‍तान को बड़ा झटका लगा था। कमरान ने ये भी कहा कि, जब पाकिस्तन ने इसका विरोध किया तो यूएई औऱ सऊदी दोनों ने ही साफ शब्दों में कह दिया कि, हम अब कश्मीर पर सार्वजनिक रूप से आपका साथ नहीं दे सकते हैं।

UAE और सऊदी अरब ने कहा पाकिस्तान से ज्यादा हम भारत को अहमियत देते हैं
शहबाज सरकार से यूएई और सऊदी अरब ने कहा कि हम भारत के साथ रिश्‍ते को अहमियत देते हैं। उन्‍होंने यह भी प्रस्‍ताव दिया कि हम भारत के साथ आपके विवाद को खत्‍म करा सकते हैं। इसी वजह से शहबाज शरीफ ने अपने यूएई दौरे पर भारत के साथ रिश्‍ते सुधारने के लिए गुहार लगाई थी और यूएई से मदद के लिए मिन्‍नतें की थीं। सऊदी और यूएई ने उन्‍हें कश्‍मीर को भूलकर अपने घर को सुधारने के लिए कहा। यूएई ने पाकिस्‍तान को 3 अरब डॉलर की मदद दी है। सऊदी भी अरबों डॉलर कर्ज दे रहा है। इस वजह से पाकिस्‍तान को उनकी बात चुपचाप माननी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें- कंगाल मुल्क को पूरी तरह से बेचने पर लगे हैं Sarif! तुर्की से बोले- अपडेट करो पनडुब्बी