होंडा ने भारत में अपनी होंडा सिटी कॉम्पैक्ट सेडान को नए अवतार में लॉन्च किया है। यह भारत में बिकने वाली एक पॉपुलर सेडान कार है। होंडा सिटी 2023 को चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स शामिल हैं। नई होंडा सिटी के डिजाइन, फीचर्स और पावरट्रेन में बदलाव के किया गया है। होंडा ने नई सिटी की कीमत पेट्रोल-ओनली वेरिएंट्स के लिए 11.49 लाख रुपए से 15.97 लाख रुपए तक है।
इसके हाईब्रिड मॉडल की कीमत 18.89 लाख रुपए से 20.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। होंडा सिटी का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज और हुंडई वरना 2023 के साथ साथ रहता है। हुंडई वरना भी 21 मार्च को नए अवतार में लॉन्च होगी। कंपनी ने एक्सटीरियर को तो अपग्रेड किया है, लेकिन इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। इसे डुअल-टोन थीम और नए अपहोल्स्ट्री के साथ पेश किया गया है।
इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की सुविधा भी दी है। कंपनी ने नई होंडा सिटी में फीचर्स के लिहाज से सबसे बड़ा एडिशन एडीएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) के रूप में किया है। कंपनी ने यह सुविधा पिछले साल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में जोड़ी थी।
इसके तहत कार में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुविधा मिलती है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन को बंद कर दिया गया है. इसकी जगह, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अब ई20 इथेनॉल-मिश्रण पर काम कर सकता है. यह इंजन 121 एचपी की पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।