Hindi News

indianarrative

Pakistan: हमें इलेक्शन नहीं रोटी चाहिए, भूख से बिलबिलाती अवाम की आवाज

Pakistan Economic Crisis

पाकिस्तान (Pakistan) में इस वक्त भारी तबाही मची हुई है। कंगाली की राह पर मुल्क कई सारी समस्याओं का एक साथ सामना करना पड़ा रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान में आटा, दाल और खाने की चीजों का लगातार दाम बढ़ता जा रहा है। खराब आर्थिक हालातों को लेकर पाकिस्तानी अवाम का कहना है कि उन्हें रोटी चाहिए इलेक्शन नहीं। दरअसल जब से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से बाहर हुए हैं, तब से वह आर्थिक हालातों के लिए शहबाज शरीफ सरकार को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। साथ ही कहते हैं पाकिस्तान में जल्द चुनाव कराए जाएं।

हालांकि आम जनता की इतने बुरे हालात हो रहे हैं कि अब चीख-चीख कर कह रही है कि उसे इलेक्शन नहीं रोटी चाहिए। दरअसल पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डॉन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इसमें रिपोर्टर लोगों से आर्थिक मंदी पर सवाल कर रहा होता है। इस पर एक शख्स कहता है, ‘पाकिस्तान अब अराजकता की तरफ बढ़ रहा है। गृह युद्ध के हालात नजर आ रहे हैं। लोग एक दूसरे से छीना झपटी करेंगे, क्योंकि यहां सेना, सरकार और न्यायपालिका में बैठे लोग सिर्फ अपने हितों के लिए काम कर रहे हैं। इस शख्स ने आगे अपनी सरकार की पोल खोलते हुए कहा, ‘यहां हर कोई बस सत्ता में आना चाहता है। किसी को भी लोगों की नहीं पड़ी। इस मुल्क में इलेक्शन कोई हल नहीं है। क्योंकि इलेक्शन में एक पार्टी हारेगी और हो सकता है वो कह दे कि हम रिजल्ट नहीं मानते।

ये भी पढ़े: पाकिस्तान अब खुद को एटम बम से उडाएगा? हिंदुस्तान के खिलाफ नापाक हरकतों से बर्बाद होगा शहबाज का देश

मुल्क में दोगुनी हुई महंगाई

बढ़ती महंगाई को देख घर की जरूरत की चीजें खरीद कर निकल रहे एक शख्स ने कहा कि जो सामान पहले ढाई हजार में मिल जाते थे, वह अब पांच हजार में मिल रहा है। लोगों की सैलरी बढ़ नहीं रही और महंगाई आसमान छू रही है। जब उससे यह पूछा गया कि आखिर इसका भविष्य क्या होगा तो उसने कहा कि लोग ‘खुदकुशी’ कर रहे होंगे।