Hindi News

indianarrative

WPL 2023: स्टेडियम में बिना टिकट देख सकते है मैच, पढ़ें पूरी डिटेल्स

wpl 2023 stadium audience women

वूमेंस प्रीमियर लीग की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले देखने को मिला। वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें शामिल हैं। सभी पांच टीमें एक दूसरे से 2-2 बार मुकाबला करेंगी और टॉप की तीन टीमें प्लेऑफ्स में जगह बनाएंगी।

24 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा जिसमें दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें आमने-सामने होंगी। पहले स्थान पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल का टिकट हासिल करेगी और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से खिताबी जंग लड़ेगी।

बीसीसीआई ने इस संस्करण को सुपरहीट बनाने की कोशिश में थीम एंथम के अलावा टिकटों में भी काफी छूट दी है। आपको बता दें कि वूमेंस प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के महिला फ्री में देख सकती हैं। इसके अलावा नॉर्मल टिकटों में भी काफी छूट दी गई है। नॉर्मल टिककों की कीमत 100 रुपए से लेकर 400 रुपए के बीच में रखी गई हैं। वूमेंस प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले में मुंबई में खेले जाएंगे। डीवाई पाटील और ब्रेबॉर्न स्टेडियम सभी मुकाबलों की मेजबानी करेंगी।

महिला आईपीएल 2023 के टिकट कैसे प्राप्त करें

महिला आईपीएल 2023 के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन आधार पर उपलब्ध होंगे। ऑफलाइन टिकट स्टेडियम में ही खरीदे जा सकते हैं। जबकि प्रशंसक महिला आईपीएल 2023 के मैचों की टिकट ऑनलाइन खरीदने के लिए BCCI की पार्टनर साइट्स जैसे BookMyShow और Paytm Insider पर जाकर खरीद सकते हैं। टीवी पर महिला प्रीमियर लीग 2023 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क होगा।

सभी टीमों के स्क्वाड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- स्मृति मांधना, ऋचा घोष, एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया), रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), हेदर नाइट (इंग्लैंड), मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया), कनिका आहूजा, डेन वैन नीकर्क (साउथ अफ्रीका), एरिन बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया), प्रीति बोस, कोमल जानजड, आशा शोभना, दीक्षा कसाट, इंद्राणी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयांका पाटिल.

मुंबई इंडियंस टीम- हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर,एमेली केर (न्यूजीलैंड),नेट सिवर (इंग्लैंड),धारा गुज्जर, साइका इशाक, अमनजोत कौर, इसी वॉंग (इंग्लैंड), हीथर ग्राहम (ऑस्ट्रेलिया), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), क्लॉय ट्रायन (साउथ अफ्रीका), हुमेरा काजी, प्रियंका बाला,सोनम यादव, नीलम बिष्ट, जिनटीमानी कालिटा

गुजरात जायंट्स टीम- एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया),बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया),सोफी डंकले (इंग्लैंड),एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया),हरलीन देओल, डिएंड्र डोटिन (वेस्टइंडीज),स्नेह राणा,एस मेघना,जॉर्जिया वारेहम (ऑस्ट्रेलिया), मानसी जोशी, डायलान हेमलता, मोनिका पटेल,तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा,हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, शबनम शकील, पारूनिका सिसोदिया.

दिल्ली कैपिटल्स टीम- जेमिमा रोड्रिग्ज, मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया),शेफाली वर्मा,राधा यादव, शिखा पांडे, मैरिजन कैप (साउथ अफ्रीका),तितास साधु, एलिस कैप्सी (इंग्लैंड), तारा नॉरिस (अमेरिका), लॉरा हैरिस (अमेरिका), जेसिया अख्तर, मिन्नू मानी, तानिया भाटिया,पूनम यादव,जेस जोनासन (ऑस्ट्रेलिया), स्नेह दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल.

यूपी वॉरियर्स टीम- दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टन (इंग्लैंड), देविका वैद्य, टाहलिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शबनिम इस्माइल (साउथ अफ्रीका), ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), अंजलि सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल (इंग्लैंड), लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, एस यशश्री, सिमरन शेख