Hindi News

indianarrative

पांच भाषाओं में ‘केसरिया’ गीत गाने वाले स्नेहदीप सिंह कलसी

पीएम मोदी ने की सिख गायक की तारीफ

प्रकृति से सुरीली आवाज़ से नवाज़े गए मुंबई के सिख गायक स्नेहदीप सिंह कलसी (Sikh singer Snehdeep Singh Kalsi)ने फ़िल्म “केसरिया” के लोकप्रिय गीत को पांच भाषाओं में प्रस्तुत किया। उन्हें नहीं पता था कि न केवल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म “ब्रह्मास्त्र” का गाना यह वायरल होगा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान भी खींचेगा।

वीडियो को साझा करते हुए पीएम ने लिखा कि यह प्रस्तुति “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना की एक महान अभिव्यक्ति है।

“एक भारत, श्रेष्ठ भारत”, सरकार द्वारा शुरू किया गया एक नारा और अभियान है, जो विविधता में एकता पर बल देता है और भारत की सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता के लिए सम्मान का आह्वान करता है।

ये भी पढ़े: Punjabi Singer सिद्धू मूसेवाला की हत्या, मानसा सहित आस-पास के इलाकों में तनाव

कलसी ने पीएम की पोस्ट को रीट्वीट किया और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा: “सराहना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, सर। ये बहुत मायने रखता है। बहुत ख़ुशी हुई कि यह आप तक पहुंचा और आपने इसका आनंद लिया।