Hindi News

indianarrative

शहबाज के मंत्री ने खोया आपा! बोले- इमरान सबसे बड़ा दुश्मन, या तो होगी जाएगी हत्‍या या फिर…

सनाउल्‍ला ने पूर्व PM इमरान को लेकर बयान दिया

पाकिस्तान इस वक्त आग की लपटों में जल रहा है। राजनीतिक संघर्ष अपने चरम पर है। इमरान खान (Imran Khan) के ऊपर जानलेवा हमला बोला जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान इस समय बेहद बुरी तरह से आर्थिक संकट से जूझने के साथ-साथ राजनीतिक दुर्दशा भी झेल रहा है। इमरान खान द्वारा सरकार को लगातार निशाने पर लेने के बाद भिन्नाए शहबाज शरीफ के मंत्री ने एक चौंकाने वाली टिप्पणी की है। इस दौरान पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को सत्तारूढ़ पार्टी का ‘दुश्मन’ करार दिया। उन्होंने कहा कि वह देश की राजनीति को उस बिंदु पर ले गए हैं जहां या तो इमरान मारे जाएंगे या हम।

राणा सनाउल्लाह ने खोया आपा

मंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah Khan) पाकिस्तान मुस्लिम लीग के वरिष्ठ नेता के अलावा पूर्व प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ के बेहद करीबी माने जाते हैं। ऐसे में अब उनकी इमरान खान पर की गई टिप्पणी से पाकिस्तान में राजनीति गरमा गई है। विशेष रूप से इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के लिए आक्रोश पैदा कर दिया है।

हिसाब बराबर करने की बात

70 साल के इमरान खुद भी यह बात कह चुके हैं कि सरकार उनकी हत्‍या कराना चाहती है। इमरान ने हत्या की साजिश में सरकार की भूमिका के लिए एक एफआईआर के लिए एप्‍लीकेशन डाली हुई है। इसमें उन्‍होंने पीएम शहबाज शरीफ के अलावा कुछ सीनियर आईएसआई ऑफिसर्स का नाम भी लिया है। राणा सनाउल्‍लाह की तरफ से यह टिप्‍पणी कुछ प्राइवेट चैनल्‍स को दिए इंटरव्‍यू में कही है। उन्‍होंने कहा, ‘या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे। वह अब देश की राजनीति को उस मुकाम पर ले गए हैं जहां दोनों में से एक ही रह सकता है- पीटीआई या पीएमएलएन। पीएमएलएन का पूरा अस्तित्व खतरे में है और हम उसके साथ हिसाब बराबर करने के लिए उसके खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं।

ये भी पढ़े: कंगाल मुल्क में चुनाव की मांग, PM कुर्सी के लिए बौखलाए Imran Khan ने कहा- इसी से दूर होगा संकट

याद दिला दें, पिछले साल नवंबर महीने में पंजाब के वजीराबाद में रैली के दौरान हुए बंदूक हमले के बाद इमरान खान ने राणा सनाउल्लाह का नाम लिया था। इमरान खान ने आरोप लगाया था कि उनकी हत्या की साजिश के पीछे राणा सनाउल्लाह है। 70 वर्षीय खान ने हत्या की साजिश में राणा सनाउल्लाह के खिलाफ प्राथमिकी के लिए एक आवेदन में प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ और एक वरिष्ठ आईएसआई अधिकारी के नामों का भी उल्लेख किया।