Hindi News

indianarrative

” या तो Imran Khan मारे जायेंगे या हम “पाकिस्तान के मंत्री ने दी खुलेआम धमकी

Imran Khan and Rana Sanaullah

पीएमएल-एन के वरिष्‍ठ नेता राणा सनाउल्लाह के इस बयान के बाद से इमरान खान(Imran khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) में आक्रोश देखने को मिल रहा है।इस बयान ने पाकिस्तान की राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। राणा सनाउल्लाह ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि “अब इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई हमारी (पीएमएल-एन) की सबसे बड़ी दुश्मन है। वह (इमरान) देश की राजनीति को ऐसी स्थिति में ले गए हैं, जहां ‘या तो वह मारे जाएंगे या हम।”

रविवार के दिन कुछ निजी चैनलों के दिए गए अपने इंटरव्यू में सनाउल्लाह ने कहा कि या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे। वह अब देश की राजनीति को उस बिंदु पर ले गए हैं, जहां दोनों में से केवल एक ही रह सकता है। उन्होंने कहा कि पीएमएलएन का अस्तित्व खतरे में हैं और हम उसके साथ अपने हिसाब को बराबर करने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे। राजनीति को इमरान खान ने दुश्मनी में तब्दील कर दिया है। अब वे हमारे दुश्मन हैं। उनके साथ अब ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा। बता दें कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई द्वारा सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया गया है कि इमरान खान पर जान के खतरे के मामले को संज्ञान में लिया जाए।

इमरान खान(Imran Khan)की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में दिखा आक्रोश।

सनाउल्लाह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीटीआई नेता और पूर्व संघीय सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, ‘इस पीएमएलएन गठबंधन सरकार से इमरान खान(Imran Khan) के लिए सीधा जान का खतरा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सनाउल्लाह गिरोह चला रहे हैं या सरकार? सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ के नेतृत्व वाले पीएमएलएन को सिसिली माफिया घोषित करना सही था और उनका बयान इसका सबूत है।’

यह भी पढ़ें: कंगले Pakistan में जनता का रोज़ा रखना हुआ कठिन, दाने दाने को मोहताज हुआ देश

राणा के इस बयान के बाद से पाकिस्तान के हालात और खराब होते नज़र आ रहे है। वैसे भी कुछ दिनों से पाकिस्तान का बुरा दौर चल रहा है। विपक्षी और सत्ताधिकारी पहले से ही एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं उस पर इस बयान ने आग में घी डालने वाला काम किया है। अब तो विपक्षी और सत्ताधिकारी एक दूसरे के जानो के दुश्मन बन गए हैं।