Hindi News

indianarrative

क़र्ज़ लेकर नहीं लौटाता कंगाल Pakistan, IMF ने रखी शर्तें, पहले इन देशों को देनी होगी गारंटी

पाकिस्तान कई महीनो से अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष(IMF) से कर्ज के लिए गुहार लगा रहा है

पिछले कई महीनो से पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान सबसे भीख मांग रहा है। अब तो पाकिस्तान डिफ़ॉल्ट होने की कगार पर पहुंच गया है। पाकिस्तान कई महीनो से अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष(IMF) से कर्ज के लिए गुहार लगा रहा है। पाकिस्‍तान ने पिछले 70 साल में 21 बार आईएमएफ(IMF) से कर्ज लिया है। पाकिस्‍तान की भीख मांगने की आदत अब उसके लिए संकट का सबब बन गई है।अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष अब क़र्ज़ देने से पहले काफी शर्तें रख रहा है। आईएमएफ ने अब सऊदी अरब और UAE से इस कंगाल देश की गारंटी मांगी है। सऊदी अरब ने पहले पाकिस्‍तान को झटका दे दिया था और कहा था कि बिना ब्‍याज के कोई कर्ज नहीं देगा। हालांकि अब पाकिस्‍तान सरकार ने संकेत दिया है कि सऊदी अरब उन्‍हें ताजा लोन दे सकता है। डार ने संसद में कहा, ‘आईएमएफ चाहता है कि यूएई और सऊदी अरब दोनों मिलकर 3 अरब डॉलर के कर्ज की गारंटी दें।’ डार ने दावा किया कि पाकिस्‍तान ने अपने कर्ज को लौटाने में एक भी दिन की देरी नहीं की है लेकिन हकीकत यह है कि वह कर्ज लेकर कर्ज लौटा रहा है।

पाकिस्‍तान ने जो पहले वादे किए थे, उसे पूरा करे:IMF

डार ने कहा, ‘सभी तरह की तकनीकी चर्चा पूरी हो चुकी है और आईएमएफ के साथ समझौते के हम करीब पहुंच गए हैं।’ आईएमएफ ने यह भी मांग की है कि पाकिस्‍तान ने जो पहले वादे किए थे, उसे पूरा करे। उन्‍होंने कहा कि हम जून तक देश के विदेशी मुद्रा भंडार को 13 अरब डॉलर तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्‍होंने देश के केंद्रीय बैंक स्‍टेट बैंक के खिलाफ भी मोर्चा खोला और कहा कि वह मनमानी कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि वित्‍त मंत्रालय के पास ताकत ही खत्‍म हो गई है। डार ने कहा, ‘साल 2018 से 2023 के बीच में देश की अर्थव्‍यवस्‍था बर्बादी की कगार पर पहुंच गई।’