Hindi News

indianarrative

North Korea ने जापान पर दागी खतरनाक मिसाइल, मचा हड़कंप

नार्थ कोरिया (North Korea) ने जापान पर दागी खतरनाक मिसाइल

North Korea: उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट से समुद्र में एक मिसाइल दागी है। दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है। जापान के तट रक्षक ने कहा कि उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। इसके बाद जापान की सरकार ने एहतियात के तौर पर होक्काइडो में रहने वाले लोगों को घरों के अंदर ही रहने का आदेश जारी किया है। नॉर्थ कोरिया (North Korea) की मिसाइल को लेकर जापान की सरकार ने शुरू में देश के उत्तरी प्रान्त होक्काइडो के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने का अलर्ट जारी किया था। लेकिन जापानी तट रक्षकों ने बाद में कहा कि उनका मानना है कि मिसाइल के होक्काइडो या उसके आसपास गिरने की अब कोई संभावना नहीं है। जापानी चैनल एनएचके के अनुसार, रक्षा मंत्रालय की जानकारी का हवाला देते हुए तटरक्षक बल ने कहा, “ऐसा माना जा रहा है कि बैलिस्टिक मिसाइल पहले ही गिर चुकी है।”बाद में जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने लिखा कि उत्तर कोरिया की मिसाइल जापान की जमीन पर नहीं गिरी है। योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया की सेना का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार सुबह समुद्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी।

मान, जहाजों और अन्य संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें:जापानी पीएमओ

वहीं दूसरी तरफ ओर जापानके प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस महत्वपूर्ण समय में ‘सभी आवश्यक सावधानी बरतने’ की चेतावनी जारी की। जापान ने चेतावनी जारी की कि उत्तर कोरियाई मिसाइल होक्काइडो प्रीफेक्चर या पड़ोसी जलमार्गों की ओर आया होगा। ट्विटर पर जापान के पीएमओ ने लिखा ‘जानकारी इकट्ठा करने और उसका विश्लेषण करने के लिए अधिकतम प्रयास समर्पित करें, और जनता को त्वरित और पर्याप्त जानकारी प्रदान करें। विमान, जहाजों और अन्य संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।’

यह भी पढ़ें: US को मिनटों में तबाह कर देगा North Korea! ड्रैगन ने चेताया, जापान में दिखा चुका है ट्रेलर

आपको बता दें कि ये बैलिस्टिक मिसाइल दागने के पहले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग ने अपने टॉप अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें “अपने शीर्ष अधिकारियों द्वारा अमेरिकी साम्राज्यवादियों और दक्षिण कोरियाई कठपुतली देशद्रोहियों को आक्रामकता की जंग छेड़ने के कदमों से निपटने के तरीकों पर चर्चा की गई थी।” बैठक के बाद किम जोंग उन ने आदेश दिया कि देश की प्रतिरोधक क्षमताओं को मजबूत किया जाए। दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि वह हाई अलर्ट पर है और मेरिका के साथ निकटता से समन्वय कर रही है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच हाल के महीनों में अपने हथियारों के परीक्षण को बढ़ाते हुए बढ़ते तनाव के रूप में हुए संयुक्त सैन्य अभ्यास को लेकर नाराजगी जाहिर की है।