कोलकाता नाइटराइडर्स के धांसू बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसे पहले भी रिंकू ने अपनी टीम केकेआर के लिए आखिरी ओवरों में फिनिशर की भूमिका निभा चुके हैं। रिंकू अपनी शानदार बल्लेबाजी के अलावा अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं और वे एक साधारण परिवार से आते हैं। उन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए बहुत संघर्ष किया है। ऐसे में वे जानते थे कि उन्हें क्रिकेट में अपना करियर बनाना है तो उन्हें अपने खेल के साथ-साथ फिटनेस पर भी मेहनत करनी पड़ेगी।
वैसे तो अपनी फिटनेस बेहतर करने के लिए रिंकू के पास कोई खास सुविधा नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने अपनी घर की छत के छज्जे पर लटककर अपनी बॉडी बनाई। रिंकू खेल के साथ अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान देते हैं। रिंकू सिंह फिटनेस के मामले में भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ियों को टक्कर देते हैं। बता दें कि विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को टीम इंडिया में सबसे फिट माना जाता है।
ये भी पढ़े: 9वीं कक्षा फेल रिंकू सिंह को जब मिली थी पोंछा लगाने की नौकरी! फिर किंग खान ने ऐसे बदली जिंदगी
25 वर्षीय इस बल्लेबाज ने कभी भी संसाधनों अपने लक्ष्य के बीच नहीं आने दिया। सुविधाओं के नाम पर उन्हें जो कुछ मिला रिंकू ने उसका उपयोग करके अपनी सफलता की सीढ़ी पर चढ़े। इसी वजह से केकेआर के सबसे चुस्त दुरुस्त फील्डरों में रिंकू सिंह का नाम आता है। आईपीएल (IPL) में अब तक रिंकू ने 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 139.04 की स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं।