Journalist of Pakistan: पाकिस्तान जंग के लिए उतावला होता नज़र आ रहा है। भारत की तरक़्क़ी देख अंदर ही अंदर पाकिस्तान कुढ़ रहा है।भारत की कश्मीर में जी 20 (G-20) की मीटिंग से वह पहले से ही तिलमिला गया है। ऐसे में साफ़ नज़र आ रहा है की वह कुछ भी कर गुजरने के लिए बोखला रहा है। कंगाली के दौर से गुजर रही पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर से भारत को जंग की गीदड़भभकी दी है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद शरीफ ने अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। मेजर शरीफ ने गीदड़भभकी दी कि अगर भारत ने कोई भी दुस्साहस किया तो पाकिस्तानी सेना जंग को भारत की सीमा के अंदर ले जाएगी और उसका जवाब देगी। पाकिस्तानी सेना के इस बयान का खुद पाकिस्तान की चर्चित पत्रकार (Journalist Of Pakistan) नायला इनायत ने कारगिल का उदाहरण देकर करारा जवाब दिया और मेजर शरीफ की बोलती बंद कर दी।
“भूल गए क्या कारगिल की हार”: journalist
नायला इनायत (Journalist Of Pakistan) ने मेजर शरीफ के बयान को ट्वीट करके कहा, ‘आखिरी बार पाकिस्तान जब युद्ध को भारतीय सीमा के अंदर ले गया था तब उसने अपने मृत सैनिकों को वहीं पर छोड़कर भाग गया था। यही नहीं पाकिस्तान ने अपने प्रधानमंत्री को अमेरिका दौड़ाया था ताकि ‘सम्मानित तरीके से वापसी’ को सुनिश्चित किया जा सके।’ नायला का इशारा कारगिल युद्ध की तरफ था जिसे तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने शुरू किया था। भारतीय सेना के जांबाज प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी सेना को अपने मृत सैनिकों को छोड़कर भागना पड़ा था।
Last time Pakistan took the battle into India’s territory, it left behind dead soldiers and sent its prime minister to US to forge “an honourable retreat” pic.twitter.com/xDe2wL9Qlp
— Naila Inayat (@nailainayat) April 25, 2023
मैदान छोड़कर भाग खड़ी हुई थी पाकिस्तानी सेना
आलम यह रहा कि जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसके मृत सैनिकों को लौटाने की कोशिश की तो उसने लेने से साफ इंकार कर दिया। भारतीय सेना ने बाद में इन पाकिस्तानी सैनिकों का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। यही नहीं पाकिस्तान के इस कायराना हरकत की पोल खुल गई तब पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री भागे-भागे अमेरिका पहुंचे थे। नवाज शरीफ ने अमेरिका के राष्ट्रपति से गुहार लगाई थी कि किसी तरह से पाकिस्तानी सेना को कारगिल से पीछे हटने में मदद करें।