Hindi News

indianarrative

भारत ने तो ‘धो दिया’ पर चीन के आगे बेबस दिखे बिलावल भुट्टो, बताया पाकिस्तान का मसीहा

bilawal bhutto zardari india visit

हाल ही में हुई गोवा SCO बैठक में एक तरफ जहां भारत ने पाकिस्तान (pakistan) को आतंकवाद पर जमकर लताड़ा तो वही दूसरी तरफ बैठक में अपने ‘कपटी भाई’ चीन को देख पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी नतमस्तक दिखे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने शुक्रवार को गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के मौके पर अपने चीनी समकक्ष किन गैंग से मुलाकात की। इस दौरान बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान और चीन अपने लोगों की क्षेत्रीय शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे। बिलावल ने चीन को लौह भाई और पाकिस्तान का मसीहा बताया।

बिलावल भुट्टो जरदारी ने किया ये ट्वीट

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “गोवा में एससीओ-सीएफएम के मौके पर चीनी स्टेट काउंसलर और एफएम किन गैंग से मिलकर खुशी हुई। पाकिस्तान और चीन लौह भाई हैं और हमारे लोगों की क्षेत्रीय शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे। मैं उनका इस्लामाबाद में स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।

ये भी पढ़े: पाकिस्तान पहुंचते ही बड़बोले बिलावल भुट्टो ने दिखाई औकात! हिंदुस्तान के खिलाफ उगला जहर

12 साल में किया भारत का दौरा

दरअसल, बिलावल एससीओ सीएफएम बैठक में भाग लेने के लिए गोवा पहुंचे थे। इसी के साथ वह लगभग 12 वर्षों में भारत का दौरा करने वाले पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री बन गए हैं। बिलावल ने शुक्रवार को एससीओ को आपसी समझ और सुरक्षा का मंच बताया। उन्होंने कहा कि जब महान शक्तियां शांतिदूतों की भूमिका निभाएंगी तो शांति की संभावनाओं को खोला जा सकता है।

भारत ने आतंकवाद पर पर लगायी लताड़

एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में अपने मुख्य भाषण में जरदारी ने सामूहिक रूप से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “राजनयिक लाभ के लिए आतंकवाद को हथियार बनाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।” आतंकवाद पर पाकिस्तान के बयान पर भारत के विदेश मंत्री जयशंकर उखड़ गए। उन्होंने बिलावल को खूब खरी-खोटी सुनाई। कहा कि आतंकवाद के पीड़ित और अपराधी एक ही मंच साझा नहीं कर सकते। एससीओ बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जयशंकर ने बिलावल को आतंकवाद का प्रवक्ता कह डाला। बिलावल के हर बयान पर जयशंकर ने खूब खरी-खोटी सुनाई। आर्टिकल 370 पर बिलावल के बयान पर जयशंकर ने कहा कि वो बीते जमाने की बात है। जितना जल्दी समझोगे अच्छा रहेगा।