पाकिस्तान के हालात पहले से ही ख़राब चल रहे थे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ़्तारी के बाद से तो पूरा देश ही हिंसक हो गया। पूरे देश में पाकिस्तानी सेना के प्रतिष्ठानों पर हमले हो रहे हैं। इमरान खान के समर्थकों ने रावलपिंडी में सैन्य मुख्यालय समेत लाहौर में कोर कमांडर के घर पर हमले किए हैं। देश भर के कई पुलिस थानों को लूट लिया गया है। इसके अलावा राह चलते पुलिसकर्मियों और सेना पर थप्पड़ों की बरसात कर रहे हैं। हाल में ही एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी में बैठे सेना (PAK Army) के जवान को थप्पड़ मारता दिखाई देता है।
पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिस की गाड़ी को भीड़ के बीच जाते हुए देखा जा सकता है। तभी एक आदमी तेजी से गाड़ी के पास आता है और ड्राइवर के बगल में बैठे हुए जवान (PAK Army) को जोरदार थप्पड़ मारता है। इस घटना के बाद भीड़ काफी उग्र हो जाती है, लेकिन पुलिस की गाड़ी उनके बीच से तेजी से आगे बढ़ जाती है। पाकिस्तान में पुलिसकर्मियों के साथ इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
— OSINT Updates 🚨 (@OsintUpdates) May 10, 2023
इमरान खान के समर्थकों ने लाहौर में कोर कमांडर (PAK Army) के घर को लूट लिया। समर्थकों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी छोड़कर भाग गए। इसके बाद समर्थकों ने कमांडर के घर के अंदर घुसकर जमकर बवाल काटा। उन्होंने कोर कमांडर के घर की फ्रीज में रखे खाने को लूटा, चिप्स, बिस्किट, सालन, और कोरमा के मजे लिए। मिठाइयों और स्ट्रॉबेरी को घर लेकर गए। इसके अलावा कमांडर के घर के अहाते में रखे मोर को भी लोग अपनी साथ लेकर चले गए। कुछ लोग तो कमांडर के घर के बाहर खड़ी विंटेज तोप को डगराकर ले जाते दिखे।
यह भी पढ़ें: बिलावल के भारत आने पर भड़के जनरल मुनीर, भुट्टो की यात्रा क्यों बनी PAK Army के लिए चैलेंज?