Hindi News

indianarrative

MS Dhoni का सपना होगा चकनाचूर? KKR से हार के बाद CSK की मुश्किलें बड़ी, बाहर होने का खतरा मंडराया

IPL 2023

बीते रविवार को IPL 2023  के 61 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस मच में जीत हासिल करने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेती लेकिन एक हार के बाद अब उनके उपर भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, प्लेऑफ का समीकरण कुछ ऐसा है कि चार टीमे 16 अंकों तक पहुंचने के बाद आगे बढ़ सकती है और चेन्नई यहां पिछड़ सकती है।

14 मई यानी रविवार को CSK ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 144 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी 33 रन पर कोलकाता की टीम को 3 झटके लग चुके थे। कप्तान नितीश राणा और टीम से स्टार रिंकू सिंह ने अर्धशतक जमाते हुए मैच का रुख बदल दिया। 6 विकेट की जीत दर्ज करते हुए कोलकाता ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा जबकि चेन्नई का काम बिगाड़ दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए करो या मारो

चेन्नई सुपर किंग्स के सामने कोलकाता नाइटराइडर्स से मिली हार के बाद अब महज एक मैच शेष बचा है। यदि अब टीम हार जाती है तो फिर उसका आगे जाना मुश्किल हो सकता है। इस वक्त 13 मैच खेलने के बाद 7 जीत और 1 बारिश से धुले मैच की वजह से उसके पास कुल 15 अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच चेन्नई के लिए करो या मरो का होने वाला है। चेन्नई सुपर किंग्स बारिश से धुले मुकाबले की वजह से 15 अंकों पर है और इसे 16 अंकों तक पहुंचने वाली टीमें बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

ये भी पढ़े: Video: नो-बॉल के बाद वह आख़िरी छक्का, जो SRH को IPL सस्पेंस में RR से आगे ले गया

फ़िलहाल अभी 3 टीमें ऐसी हैं जो प्लेऑफ की रेस में 16 अंकों तक पहुंच सकती है। गुजरात टाइटंस पहले से 16 अंक लेकर टॉप पर काबिज है। मुंबई, लखनऊ और बैंगलोर की टीम 16 अंकों तक पहुंचने कामयाब हुई और चेन्नई 15 अंकों पर खत्म करे तो उसका काम बिगड़ जाएगा।

वहीं मुंबई इंडियंस की टीम के पास दो मैच बचे हुए हैं और वो इस वक्त 14 अंको पर है।लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद से उसे खेलना है। 1 मैच जीतकर ही मुंबई 16 अंकों तक पहुंचकर अपनी जगह खयाम कर सकती है। लखनऊ अपने दोनों मैच जीतकर 17 अंकों तक पहुंच सकता है। जबकि बैंगलोर की टीम के पास भी अपने दोनों मुकाबले जीतकर 16 अंक हासिल करने का मौका होगा।