हमेशा विवादित बयान देने वाले पाक क्रिकेटर शहीद अफरीदी (Shahid Afridi) का एक और ज़ेहरीला बयान सामने आया है। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की सेना की जमकर तारीफ की है। अफरीदी ने कहा है कि हमें सेना के साथ खड़ा रहना चाहिए नहीं तो देख लो कश्मीर, फिलिस्तीन का क्या हाल है। शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) ने समा टीवी से कहा,” मुझे आजतक समझ नहीं आया कि सियासतदानों का जो रोल है वो मुल्क़ की तरक्की करना है। हमारा मुल्क़ क्यों सस्टेनेबल नहीं बन सकता? इस मुल्क़ के हालात को देखते हुए मेरे बच्चे सवाल करते हैं कि पापा ये क्या हो रहा है देश में?’
’’پاک فوج کی قربانیوں کو ضائع نہیں ہونے دینا چاہیے‘‘ شاہد آفریدی#SamaaTV #ShahidAfridi #PakArmy pic.twitter.com/g3LMVHXUiV
— SAMAA TV (@SAMAATV) May 17, 2023
उन्होंने (Shahid Afridi) कहा,” हम कब तक आपस में लड़ते रहेंगे। हम खुद इस मुल्क़ के दुश्मन हैं। पाकिस्तानी आर्मी की इस देश के लिए बड़ी कुर्बानी है। ये बात सियासतदान क्यों नहीं मानते। अगर पाकिस्तान की फौज़ न हो तो आजादी क्या होती है ये फलस्तीनियों से पूछिए, कश्मीरियों से पूछिए। हमें फौज़ के साथ खड़ा होना है। ”ये पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत के कश्मीर को लेकर बेतुके बयान दिए है। इसे पहले भी कई मौकों पर पाक क्रिकेटर ने बहुत कुछ कहा है, एक बार उन्होंने भारत के खिलाफ कहा था कि अगर किसी पर भी जुल्म होगा तो उसके लिए मैं जरूर कहूंगा।
उन्होंने कहा कि मैंने कश्मीर के हालात पर हमेशा बात किया है। उन्होंने पिछले साल भी भारत के कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के समर्थन में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा कि भारत मानवाधिकार हनन के खिलाफ आलोचना करने वालों के आवाज को दबाने की लगातार कोशिश करता है। वो यासीन मलिक के कोशिशों को कम नहीं कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत ने दिखाया China-Pakistan को आइना, Kashmir में होगी अगली G-20 की बैठक
यह पहली बार नहीं है कि जब पाकिस्तानियों ने कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी कई पाकिस्तानी क्रिकेटर, नेता कश्मीर कश्मीर का राग अलापते दिखते हैं।