Hindi News

indianarrative

“मंदिरों पर हमला स्वीकार्य नहीं”, अलगाववादियों पर भारी पड़ेगी PM Modi और अल्बानीज़ की दोस्ती!

अलगाववादियों पर भारी पड़ेगी PM Modi और अल्बानीज़ की दोस्ती!

PM Modi हमेशा साफ़ बात कहने के आदि हैं। वह बातों में लगी लिपटी नहीं रखते हैं। इसलिए उनकी साफगोई की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इतना पसंद किया जाता है। कभी-कभी साफगोई से बात रखना जरूरी हो जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी इसी फलसफे पर चलते हैं। सामने वाला खुद ही समझ जाए तो कहने की क्‍या जरूरत! न समझे तो मुंह पर कहना ही पड़ता है। पीएम मोदी ने ग्लोबल लीडर्स से बातचीत में यह ट्रेंड बरकरार रखा है। फिर चाहे वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को SCO के मंच से सुनाना हो या फिर यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को खरी-खरी कहना… मोदी हिचके नहीं। ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर गए तो वहां के पीएम एंथनी अल्‍बनीज से साफ कहा कि मंदिरों पर हमले स्वीकार्य नहीं। इससे पहले, मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई लोगों और अल्‍बनीज की खूब तारीफ की।

अल्बानीज़ ने दिया ये आश्वासन

पीएम मोदी ने जानकारी दी है कि दोनों नेताओं ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री अल्बनीज और मैंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के मुद्दे पर चर्चा की है। हमने आज भी इस मामले पर चर्चा की।’ उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने उन्हें इस तरह की तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मार्च में ब्रिस्बेन में एक प्रमुख हिंदू मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया था। यह गत दो महीनों में ऑस्ट्रेलिया के मंदिरों पर हमले की चौथी घटना थी। वार्ता से पहले पीएम मोदी को एडमिरल्टी हाउस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एक दिन पहले पीएम मोदी ने सिडनी के एक मेगा इवेंट में भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। एरिना स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में अल्बनीज भी मौजूद थे।

अल्बनीज ने PM Modi को ‘बॉस’ कहकर किया संबोधित

पीएम मोदी के संबोधन से पहले अल्बनीज ने उन्हें ‘बॉस’ कहकर संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में भारत की उपलब्धियां गिनाईं और भारत-ऑस्ट्रेलिया के मजबूत संबंधों का जिक्र किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों को देश का ‘कल्चरल एंबेसडर’ बताया। पीएम मोदी ने ब्रिस्बेन में भारतीय कॉन्सुलेट खोलने की घोषणा भी की है। दोनों नेताओं के बीच बुधवार को हुई बातचीत में आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर खासा जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें: दुनिया के 5G और 6G पर भारी हैं इंडिया के “गुरुजी”, America ने फिर बांधे PM Modi की तारीफ़ के पुल

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम ऐसे किसी भी तत्व को स्वीकार नहीं करेंगे जो भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैत्रीपूर्ण और मजबूत संबंधों को अपनी गतिविधियों या विचारों से नुकसान पहुंचाता है। प्रधानमंत्री अल्बनीज ने आज मुझे एक बार फिर आश्वासन दिया है कि वह भविष्य में भी ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।’ बीते कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया के हिंदू मंदिरों पर हमलों की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थक लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बना रहे हैं।