Hindi News

indianarrative

तेलंगाना ने स्थापित किया भारत में निर्मित खिलौनों के निर्माण के लिए अपना पहला Toy Park

 

तेलंगाना सरकार ने आर्थिक विकास को सशक्त बनाने और बढ़ावा देने के लिए राज्य का पहला खिलौना पार्क स्थापित किया है। सरकार ने खिलौनों के लिए वैश्विक बाज़ार और स्थानीय बाज़ार के लिए इन उत्पादों की आपूर्ति के लिए चीन पर भारत की निर्भरता के बाद यह क़दम उठाया है। मंत्री के.टी. रामा राव और जगदीश रेड्डी जी ने यदाद्री भुवनगिरी ज़िले के दंडू मलकापुर में तेलंगाना टॉयज़ पार्क की आधारशिला रखी। इस पार्क में गैजेट्स, डॉल, एंटरटेनर और बच्चों के मनोरंजन के लिए आवश्यक सभी उत्पादों और वस्तुओं के निर्माण के लिए विश्व स्तरीय सुविधायें और बुनियादी ढांचा होंगे।