Video: अमेरिका दौरे के अपने आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोनाल्ड रीगन सेंटर में अप्रवासी भारतीयों संबोधित किया। इस कार्यक्रम के समापन में हॉलीवुड सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben) ने मंच से भारतीय राष्ट्रगान जन-गण-मन गाया। वहीं राष्ट्रगान के बाद उन्होंने मंच पर उपस्थित पीएम मोदी के पैर छुए। अब इसका एक वीडियो सामने आया है, जोकि खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस कार्यक्रम में बोलते हुए मैरी मिलबेन ने कहा कि पीएम मोदी के इस कार्यकम में हिस्सा लेना मेरे लिए बेहद ही गर्व भरा पल है।
बता दें कि इससे पहले रोनाल्ड रीगन में पीएम मोदी (Pm Modi) ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबने जो अमेरिका में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की तस्वीर बनाई है। इसके लिए आप सबको बधाई देता हूं। मुझे अमेरिका में जितना सम्मान मिल रहा है, इसका श्रेय अमेरिका में आपकी मेहनत और अमेरिका के विकास के लिए किए जा रहे आपके प्रयासों को जाता है। अमेरिका में रहने वाले मां भारती की हर संतान का अभिनंदन करता हूं।
अमेरिकी गायक मैरी मिलबेन ने पहले गया जन-गण-मन, फिर छुए पीएम नरेंद्र मोदी के पैर@narendramodi #ModiInAmerica pic.twitter.com/40OFY3xW3e
— babaji (@akhandbabaji) June 24, 2023
नए भारत में आत्मविश्वास फिर से लौट आया
यही नहीं प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत में हो रही इस प्रगति का सबसे बड़ा कारण है भारत का आत्मविश्वास। 140 करोड़ भारतवासियों का आत्मविश्वास ही है जो देश आज प्रगति के राह पर है। पीएम मोदी ने कहा कि सैकड़ों वर्षों की गुलामी ने ये आत्म विश्वास हमसे छीन लिया था। आज जो नया भारत हमारे सामने है, उसमें वो आत्मविश्वास लौट आया है। ये वो भारत है, जिसे अपना रास्ता पता है, दिशा पता है। ये वो भारत है, जिसे अपने निर्णयों और संकल्पों पर कोई कन्फ्यूजन नहीं है।