पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) लगातार अपने बयानों और अदालती मामलों को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस बीच इमरान खान ने यह दावा किया है कि पाकिस्तान में होने वाले अगले चुनाव में उनकी पार्टी फिर से सरकार में आ सकती है।इस बीच खान ने जोर देते हुए कहा कि वह और उनकी पार्टी अपने खिलाफ बढ़ते आपराधिक आरोपों के बावजूद पाकिस्तान के अगले चुनावों में सत्ता में लौटने में सक्षम है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने द इंडिपेंडेंट से बातचीत करते हुए खुद की तुलना नेल्सन मंडेला और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से की।
इमरान ने खुद की तुलना महात्मा गांधी से की
इमरान खान ने कहा, ‘मैं राजनीति में कभी करियर के तौर पर नहीं आया। मैं कभी भी किसी को, विशेषकर अपने लड़कों को, करियर के रूप में राजनीति चुनने को नहीं कहूंगा। मैं हमेशा कहता हूं कि राजनीति में कभी मत जाओ। क्योंकि यह सबसे खराब करियर है।’ इमरान खान ने कहा, वह राजनीति को एक मिशन के रूप में देखते हैं, जहां वह हैं। जिन्ना व गांधी, ये ऐसे नेता थे जिनका मैं आदर करता हूं। क्योंकि वे निस्वार्थ थे। वे पदों के लिए नहीं, बल्कि एक मिशन के लिए गए थे।
इमरान के खिलाफ दर्ज 170 मुकदमे
पिछले साल सत्ता से बाहर होने के बाद से मौजूदा शहबाज सरकार ने इमरान के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं। पीटीआई चीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार, हत्या, हमले, देशद्रोह और आतंकवाद जैसे करीब 170 मामले दर्ज हैं। हालांकि, इमरान की पार्टी आरोप लगा रही है कि ये सभी राजनीति से प्रेरित हैं और इमरान को दोबारा सत्ता में आने से रोकने के लिए ही ये आरोप लगाए जा रहे हैं।
खान की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में बवाल
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में खूब बवाल मचा और साथ ही राजनीतिक संकट खड़ा हो गया। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के परिसर से ही इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद उनके समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान में जमकर बवाल मचाया और सेना के साथ भी भिड़ गए। जगह-जगह तोड़फोड़ मचाई और आगजनी की।