Hindi News

indianarrative

प्यार में सिर्फ़ मज़हब ही नहीं,बॉर्डर की दीवार भी लांघी

इश्क़ में सरहद पार कर आयी सीमा हैदर

पाकिस्तान की सीमा ने उत्तरप्रदेश के सचिन मीणा से मिलने के लिए तमाम चुनौतियां झेलीं। नेपाल का टूरिस्ट वीज़ा लिया और शारजाह होते हुए काठमांडू पहुंच गयीं। काठमांडू से बस पर सवार हुईं और भारत आ गयीं। सीमा अकेली नहीं थीं। अपने साथ वह ख़ुद के चार नाबालिग़ बच्चे भी भारत ले आये।

पुलिस से अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक़ सीमा ग़ुलाम हैदर मूल रूप से पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं।मगर,वह भारत आने से पहले कराची में रह रही थीं।सीमा ने यू-ट्यूब वीडियो के ज़रिए जानकारी जुटायी और एक ट्रेवल एजेंट से नेपाल का टिकट करवाया और फिर नेपाल से अपने सचिन से मिलने नोएडा आ गयी।

Love Story
सीमा हैदर का पाक पहचान पत्र

दिलचस्प बात है कि सीमा के पास पैसे नहीं थे,लेकिन इश्क़ का जुनून इस क़दर था कि उसने पैसे जुटाने के लिए एक प्लॉट 12 लाख रुपये में बेच दिया।अजीब बात है कि इससे पहले मा ने ग़ुलाम हैदर जख़रानी से शादी की थी और तब भी सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ते हुए सीमा ने इस शादी को अंजाम दिया था।दोनों के बीच एक मिस कॉल से कांटेक्ट हुआ थआ।फिर बातों का सिलसिला चल निकला और चंद महीनों में दोनों ने शादी का फ़ैसला कर लिया।दोनों की शादी कोर्ट से हुई और फिर चार बच्चे भी हुए।

Seema With Children
अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान से आयी सीमा हैदर

शादी के बाद पैसों के टोटे हुए,तो हैदर जख़रानी ने सऊदी अरब का रुख़ कर लिया और सीमा करोची में ही रह गयीं।ऐसे में एक दूसरे के बिना लम्बा अर्सा गुज़रा। पाकिस्तान की 9 मई की घटना ने दोनों के बीच के फ़ोन संपर्क को भी तोड़ दिया,क्योंकि वहां इंटरनेट सेवा को सरकार ने सस्पेंड कर दिया था।

परेशान होकर हैदर ने सीमा के भाई से संपर्क किया,जब उसका भाई उसके घर पर गया,तो वहां सन्नाटा पसरा था और पता चला कि ख़रीदा गया एक प्लॉट बेचा जा चुका है और ज्वेलरी के साथ-साथ वह बच्चों को भी ले गयी हैं। हैदर पता करते रहे,इसी बीच कई कहानियों के बीच उन्हें यह कहानी सोशल मीडिया पर पढ़ने को मिला कि उनकी बीवी भारत की जेल में है।सीमा का कहना ही कि वह अपने पति से तलाक़ ले चुकी हैं,लेकिन हैदर इससे इन्कार करते हैं।

इस समय सीमा और सचिन दोनों भारत की जेलों में हैं,मगर मज़हब और भारत-पाक बॉर्डर की दीवार को फ़ांदकर आने वाली सीमा कहती हैं कि उन्हें जेल की दीवार भी जुदा नहीं सकती।सचिन भी सीमा के जज़्बात की ताईद करते हैं।मगर इन दोनों के प्यार के बीच एक सवाल भी है,जो बॉर्डर के दोनों ओर के अफ़सरों को परेशान किए हुए है कि आख़िर दोनों तरफ़ की चौकसी करते सेनाओं की इसकी भनक क्यों नहीं लगी और अगर नहीं लगी,तो यह सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर देता है।