उत्तरी राज्यों में मानसून के प्रकोप से हिमाचल प्रदेश सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि लगातार बारिश के कारण आयी बाढ़ में मनाली अल्लू का एक होटल बह गया।
राज्य सरकार ने पर्यटकों को इस पहाड़ी राज्य में न आने की चेतावनी जारी की है और स्थानीय निवासियों से घर पर ही रहने को कहा गया है, क्योंकि राजमार्ग और पुल बह गए हैं।
A hotel washed away in Manali #HimachalFloods
— Lost in Paradise 🇮🇳 (@Lost_human19) July 10, 2023
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अभूतपूर्व मूसलाधार बारिश के लिए अरब सागर से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाओं के बीच की अंत:क्रिया को ज़िम्मेदार ठहराया है, जिसने मिलकर दोहरी मार वाला असर डाला है।