Hindi News

indianarrative

गडकरी फैन हुए पाकिस्तानी! भारत में 15 रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल-गडकरी।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी के बयान के बाद पाकिस्तान में खलबली

पिछले दिनों परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि एथेनॉल और बिजली के सहयोग से पेट्रोल की कीमत 15 रुपए तक की जा सकती है। गडकरी का यह बयान जहां भारत में चर्चा का विषय बन गया था,वहीं पाकिस्तान में भी इस बयान से काफी सुर्खियां बटोरी है। साथ ही पाकिस्तानियों के लिए भी अपनी सरकार पर हमला करने   की वजह दे दी है।

पाकिस्तान में पेट्रोल औऱ डीजल 200 रुपए से भी ज्यादा कीमत पर बिक रहा है,पाकिस्तान की आम आवाम बढ़ते दामों से परेशान हैं। हालांकि पाकिस्तान को रूस से तेल मिलने लगा है,बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी नहीं आई है। लेकिन पिछले दिनों भारत के सड़क एवं परिवहन मंत्री ने कहा था कि भारत में 15 रुपए लीटर पेट्रोल मिल सकता है।

कीमत कम होने से दुनिया को होगा फायदा

भारतीय केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों कहा था कि अगर 60 प्रतिशत एथेनॉल और 40 प्रतिशत बिजली का प्रयोग होने से देश में पेट्रोल की कीमत काफी कम हो जाएगा। गडकरी के इस बात ने न सिर्फ भारत में बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी सुर्खियां बटोरी है। गडकरी के इस बयान के बाद पाकिस्तानी यू-ट्यूबर पर गडकरी की तारीफ  बड़ी-बड़ी बातें कही  जा रही है।

पाकिस्तान हाथ मलता रह जाएगा

गडकरी के इस बयान के बाद पाकिस्तान की जनता का कहना है कि भारत ऐसा कर भी सकता है। पाकिस्तानी आवाम का कहना है कि भारत के मंत्री कम से कम इस दिशा में सोच तो रहे हैं, औऱ अगर सोच रहे हैं तो वो ऐसा कर भी सकते हैं। वहीं पाकिस्तानी जनता का कहना है कि पाकिस्तानी हुकूमत हर बार की तरह मजाक उड़ाता रहेगा,औऱ करेगा कुछ नहीं।