Hindi News

indianarrative

बलूचिस्तान में Pakistani सेना पर आतंकी हमला, हमले में 9 सैनिक ढेर,15 घायल।

बलूचिस्तान में पाक सेना के ठिकाने पर आतंकी हमला

Pakistan  का दिन अभी बुरा चल रहा है। जिस आतंकवाद को वो पनाह देता आ रहा है,बलूचिस्तान में जिस तरह से आतंक का फैक्ट्री चला रहा है,आज वही उसके लिए मुसीबत बन रहा है। बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर टीजेपी आतंकियों ने भीषण हमला कर दिया,जिसमें पाकिस्तान के 9 सैनिक मारे गए ,जबकि 15 गंभीर रूप सेघायल हो गए।

बलूचिस्तान में पाकिस्‍तानी सेना के एक ठिकाने पर तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्‍तान के आतंकवादी संगठन ने हमला कर दिया। हमले में  पाकिस्‍तानी सेना के 9 जवानों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सेना के इस ठिकाने पर कब्जा कर लिया है। इस बीच दोनों के बीच जोरदार गोलीबारी चल रही है।

 

पाक सेना के ठिकाने पर आतंकी हमला

पाकिस्‍तान सेना के ठिकाने पर तहरीक-ए-जिहाद के आतंकियों के हमले में 9 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। हालांकि पाकिस्‍तानी सेना ने अभी केवल 4 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। वहीं, 5 जवानों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

पाकिस्‍तानी सेना ने बताया कि अभी भी दो आतंकियों ने सैन्‍य ठिकाने के अंदर मोर्चा संभाल रखा है। इन आतंकियों को मारने के लिए कार्रवाई चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुल 9 सैनिक मारे गए हैं और कम से कम 15 बुरी तरह से घायल हैं।

हमला सुबह करीब 7 बजे शुरू हुरू हुआ । टीजेपी के प्रवक्‍ता मुल्‍ला कासिम ने एक बयान जारी करके झोब में हमले की जिम्‍मेदारी ली है।

 

पाकिस्‍तानी सेना के लिए बड़ा झटका

पाकिस्‍तानी सेना ने बताया कि यह सैन्‍य अभियान जारी है। अब तक 3 आतंकियों को मार गिराया गया है। पाकिस्‍तानी सेना ने कहा कि वह बलूचिस्‍तान में शांति के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी भी हमले को असफल किया जाएगा।

टीजेपी के इस हमले को पाकिस्‍तानी सेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। विश्‍लेषकों का कहना है कि यह आतंकी हमला पाकिस्‍तानी सेना के एक प्रमुख ठिकाने पर किया गया है जो यह दर्शाता है कि टीजेपी के पास बड़ी संख्‍या में आत्‍मघाती बम हमलावर हैं।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के लाहौर में दर्दनाक़ हासदा, 10 लोगों ने गंवाई जान!