Hindi News

indianarrative

Imran Khan की गिरफ़्तारी में China का हाथ? PTI समर्थकों ने उठाएं ड्रैगन पर सवाल

Imran Khan Arrest

Imran Khan Arrest: पाकिस्तान में हालात बेहद गंभीर होते नज़र आ रहे हैं। पीटीआई समर्थक सड़कों पर उतरे हुए हैं। पुरे पाक में युद्ध जैसी स्तिथि हो गई है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ के निशाने पर देश की सबसे शक्तिशाली सेना है। इमरान (Imran Khan Arrest) समर्थकों ने देश के कई हिस्‍सों में सेना के ठिकानों को आग के हवाले कर दिया है। यही नहीं पाकिस्‍तानी सेना के मुख्‍यालय में भी इमरान खान (Imran Khan Arrest) समर्थक घूस गए और उसमें तोड़फोड़ की है। इस विरोध को कुचलने के लिए पाकिस्‍तानी सेना ने रातभर जमकर फायरिंग की है जिसमें कई लोग के हताहत होने की खबर है। इस बीच इमरान खान की गिरफ्तारी को कई विश्‍लेषक चीन के विदेश मंत्री की यात्रा से जोड़कर देख रहे हैं।

चीनी विदेश मंत्री ने इस्‍लामाबाद में एक बयान दिया जिसे लेकर विवाद हो गया

दरअसल, चीन के विदेश मंत्री किन गांग अभी दो दिन पहले ही पाकिस्‍तान की यात्रा पर पहुंचे थे। इससे पहले पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर भी चीन के अपने पहले दौरे पर गए थे। चीनी विदेश मंत्री ने इस्‍लामाबाद में एक बयान दिया जिसे लेकर विवाद (Imran Khan Arrest) हो गया। किन गांग ने कहा, ‘स्थिरता विकास का आधार है, एक पड़ोसी और मित्र के नाते हम पूरी ईमानदारी से आशा करते हैं कि पाकिस्‍तान में राजनीतिक ताकतें आम राय बनाएंगी और स्थिरता को बरकरार रखेंगी। साथ ही ज्‍यादा प्रभावी तरीके से घरेलू और विदेशी चुनौतियों का समाधान किया जाएगा।’

चीन के विदेश मंत्री के इस बयान को पाकिस्‍तान के आंतरिक मामलों में हस्‍तक्षेप की तरह से देखा जा रहा है। चीन के विदेश मंत्री के बाद रक्षा मंत्री भी पाकिस्‍तान पहुंचे थे और उन्‍होंने सीपीईसी में हो रही देरी पर नाखुशी जताई थी। पाकिस्‍तानी विश्‍लेषकों का कहना है कि यह चीन की नीति नहीं रही है कि वह किसी देश के आंतरिक मामलों में हस्‍तक्षेप करे। उनका कहना है कि चीन अगर ऐसा बयान देता है तो यह दर्शाता है कि हमारा देश किस तरह के तूफान का सामना कर रहा है। चीन के विदेश मंत्री के इस्‍लामाबाद से स्‍वदेश जाते ही पाकिस्‍तान में इमरान खान के खिलाफ ऐक्‍शन शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को दी Imran Khan ने चेतावनी, बोले “तुर्की की राह पर चले या फिर दूसरा म्‍यांमार बने देश”