भारत जो की एक खूबसूरत देश के तोर पर ब्रिटिश राज की गुलामी से आज़ाद हो कर उभरा। वह देश बटवारे (Pakistan) की बदसूरती की भेंट चढ़ गया। यह बटवारा खूनो की नदियां बहा कर किया गया। पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना ने अंग्रेजों से मांग की थी, कि मुस्लिमों को उनका अलग देश दिया जाए। अब इस मामले पर पाकिस्तान के एक प्रोफेसर ने कहा है कि महात्मा गांधी ने जान देकर पाकिस्तान को बचाया, नहीं तो यह कभी खड़ा ही न हो पाता। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना को भारत सरकार का शुक्रगुजार होना चाहिए कि वह अपनी जुबान पर कायम रहे।
जिन्ना नहीं चाहते थे कि भारत से मुस्लिमों का एक पूरा सैलाब आ जाए
पाकिस्तानी (Pakistan) मूल के स्वीडिश प्रोफेसर इश्तियाक अहमद का यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में वह इस बात पर चर्चा कर रहे होते है कि अगर भारत से सभी मुस्लिम पाकिस्तान आ जाते तो बेहद मुश्किल हो जाती। वह कहते हैं कि पाकिस्तान जब बना तब यहां कागज तक नहीं था। अगर इतनी बड़ी आबादी पाकिस्तान में आ जाती तो ये देश बनने से पहले ही बर्बाद हो गया होता। जिन्ना नहीं चाहते थे कि भारत से मुस्लिमों का एक पूरा सैलाब आ जाए।
“Gandhi gave his life for Pakistan. Had he not been there, entire Ind Muslim population would’ve crossed into Pak in 1947. Jinnah wanted each Hindu out of Pakistan but wanted Indian Muslims to stay in India.”
– Pakistan remembers Gandhi ji’s contributionpic.twitter.com/9tIaDWKTTo
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) July 13, 2023
पाकिस्तान को महात्मा गांधी ने अपनी जान देकर बचाया है
इश्तियाक अहमद ने कहा, ‘3.5 करोड़ लोग भारत से आ सकते थे। जिस तरह हमने किसी हिंदू सिख को पश्चिमी पाकिस्तान में नहीं रहने दिया अगर उसी तरह वहां से भी मुस्लिमों को भगा दिया जाता तो मुश्किल हो जाती। मान लीजिए अगर बिहार का 50 लाख मुसलमान पूर्वी पाकिस्तान चला जाता जो उस समय बेहद गरीब था और अगर तीन करोड़ लोग यहां आ जाते तो पाकिस्तान गिर जाता। ऐसे में तो पाकिस्तान को महात्मा गांधी ने अपनी जान देकर बचाया है।’
यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान में Pakistani सेना पर आतंकी हमला, हमले में 9 सैनिक ढेर,15 घायल
प्रोफेसर इश्तियाक अहमद ने आगे कहा, ‘जिन्ना को भारत सरकार का अहसान मानना चाहिए कि वह अपनी जुबान पर कायम रहे।’ प्रोफेसर इश्तियाक की किताब, ‘जिन्ना: हिस सक्सेस, फेलियर एंड रोल इन हिस्ट्री’ को लेकर बातचीत से जुड़े एक वीडियो का यह अंश है। इस वीडियो में वह कई बार महात्मा गांधी को याद करते हैं। उन्होंने इस दौरान महात्मा गांधी की तुलना इतिहास के कई महान धार्मिक लोगों से की।