Iran में हिजाब फिर से एक बार लौट आयी है। दरअसल, ईरान में हिजाब नहीं पहनने के कारण महसा अमीनी की मौत के बाद भारी विरोध प्रदर्शन हुए थे। इस प्रदर्शन के बाद ईरान में राष्ट्रव्यापी गिरफ्तारियां भी हुई। वही लड़की है,जिसे नैतिक पुलिस ने हिरासत में लिया गया था।महसा अमीनी
दरअसल,मृतक महसा अमीनी पर सही से हिजाब नहीं पहनने का आरोप था। जिसके बाद अमीनी को हिरासत में ले लिया गया था। हिरासत के बाद महसा कभी वापस नहीं लौटी। लोगों का कहना है कि पुसिल प्रताड़ना ।
हिजाब विरोध के राष्ट्रव्यापी राष्ट्रव्यापी आंदोलन के महीनों बाद एक बार फिर से हिजाब लौट आयी है।ईरान में एकबार फिर से हिजाब को लेकर कड़े कानून सख्त हो गया है।
हिजाब कानून को सख्ती से पालन करवाने के लिए सड़कों पर ‘नैतिकता पुलिस’ गश्ती लगा रही है। ईरानी कानून प्रवर्तन बल के प्रवक्ता, सईद मोंटाजेरलमहदी ने कहा कि हिजाब कानून को और सख्त बनाने के लिए पुलिस गश्त अब पैदल और वाहनों के साथ चल रही है। ताकि सही से हिजाब नहीं पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई करे।
ईरान में फिर कड़े हुए ड्रेस कानून
अल जजीरा को दिए एक इंटरव्यू में कानून प्रवर्तन प्रवक्ता सईद ने कहा कि पहले पुलिस कानून तोड़ने वालों के लिए चेतावनी जारी करती है,फिर न्यायिक प्रणाली से परिचित कराएगी। हालांकि पुलिस को उम्मीद है कि ईरान की महिलाएं नियमों का पालन सही से करेगी, ताकि अधिकारी अन्य महत्वपूर्ण पुलिस मिशन को निपटा सके।
ईरान की महिलाओं को पहनने होंगे इस तरह के कपड़े
महिलाओं को ढीले-ढाले कपड़े,हेडस्कार्फ के साथ-साथ उपयुक्त समझे जाने वाले कपड़े पहनने होंगे।और इस तरह के कपड़े नहीं पहनने वाली औरतों और लड़कियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अमीनी की मौत के 10 महीने बाद कानून वापसी।
अमीनी की ड्रेस कोड उल्लंघन मामले में गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस हिरासत में ही उसकी मौत हो गई,औऱ मौत के 10 महीने बाद फिर से हिजाब कानून को सख्त कर दिया गया। हालांकि महसा की मौत के बाद ईरान में जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थे।
हिजाब कानून को लेकर व्यवसाय पर असर
अल जजीरा के मुताबिक पिछले सप्ताह कई हाई प्रोफाइल हिजाब संबंधित घटनाएं सामने आई है। कई कैफे, रेस्तरां और यहां तक कि विशाल शॉपिंग सेंटरों को ढीले हिजाब वाली महिलाओं को सेवाएं देने के कारण बंद होने के कगार पर है।
यह भी पढ़ें-ईरान में पुलिस स्टेशन में आत्मघाती हमला,दो पुलिस अधिकारियों की मौत!