Hindi News

indianarrative

Pakistan Army से है सीमा हैदर का लिंक,सरहद पार रह रहे हिन्दुओं के लिए टेंशन!

Pakistan Army से है सीमा हैदर का लिंक,सरहद पार रह रहे हिन्दुओं के लिए टेंशन!

Pakistan की सीमा हैदर ने सरहद के उस पार रह रहे हिन्दुओं के लिए ख़तरा बढ़ा दिया है। जब से सीमा इंडिया आई और मीडिया ने उसके होने को लेकर ख़बरे प्रसारित करना शुरु किया,तब से पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दू के लिए ख़तरा बढ़ गया है। पाकिस्तान में हिन्दुओं पर बढ़ते ख़तरे को देखते हुए सरकार ने मंदिरों के बाहर 400 पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है।

इधर सीमा हैदर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। सचिन के घर पर जहां सीमा की खूब खातिरदारी की जा रही है,वहीं यूपी एटीएस सीमा को शक भरी निगाहों से देख रहे हैं। लिहाजा सीमा के साथ पूछताछ की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

सीमा से की जा रही है पूछताछ

पुलिस सूत्रों की माने तो दावा किया जा रहा है कि सीमा के चाचा पाकिस्तानी आर्मी में सुबेदार के पद पर तैनात हैं,जबकि उसका भाई भी पाकिस्तान की सेना में कार्यरत है। लिहाजा सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक बढ़ता ही जा रहा है। और फइलहाल यूपी एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है। इन सब बातों की तस्दीक करने के लिए अब एटीएस अपने तरीके से पूछताछ करने के लिए सीमा, सचिन और सचिन के पिता को अपने साथ ले गई है।

सरहद पार से अवैध रूप से आई सीमा

सीमा अवैध रूप से सरहद पार यानी पाकिस्तान से भारत आई है। सीमा हैदर की चर्चा फिलवक्त दोनों देशों में हो रही है। सीमा के भारत आने के बाद से सिंध प्रांत में रह रहे हिन्दुओं को परेशान किया जा ररहा है। आलम ये है कि पाकिस्तान में रह रहे हिन्दुओं  को घर से बाहर निकलने से रोका जा रहा है। साथ ही उनके पूजा स्थलों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

हिन्दुओं के मंदिर पर पुलिसकर्मी तैनात

ख़बरों की माने तो सिंध के काशमोर के घौसपुर इलाके में एक हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे प्रांत में मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी है। मंदिरों में सुरक्षा के मद्देनजर 400 पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया  गया है।

मंदिर नहीं मकान मालिक पर हमला-पाकिस्तान पुलिस

एक दिन पहले डकैतों के एक गिरोह ने सुबह के समय हिंदू के एक पूजा स्थल पर हमला कर दिया था। पुलिस का कहना है कि पूजा स्थल कोई ‘मंदिर’ नहीं बल्कि एक मकान से सटा एक छोटा सा कमरा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘हथियारबंद लोगों ने मकान मालिक के घर पर हमला किया क्योंकि उसने उन्हें ‘प्रोटेक्शन मनी’ देने से इनकार कर दिया था।’

सीमा हैदर से पूछताछ कर रही यूपी एटीएस की टीम

पाकिस्तान की सीमा हैदर, उसके भारतीय प्रेमी सचिन और सचिन के पिता समेत सीमा के बच्चों को उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम अपने साथ पूछताछ के लिए रबूपुरा घर से ले गई है। माना जा रहा है कि सीमा की गिरफ्तारी भी की जा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा का एक चाचा पाकिस्तानी फौज में सूबेदार है और बताया जा रहा है कि उसका भाई भी पाकिस्तानी आर्मी में काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें-Zelensky ने पाकिस्तान के आगे फिर फैलाए हाथ, Ukraine का खत्‍म हुआ हथियारों का जखीरा