Hindi News

indianarrative

UP ATS ने हिजबुल के एक आतंकी को किया गिरफ्तार,करने वाला था बड़ा धमाका।

UP ATS के गिरफ्त में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी

UP ATS ने एक हिजबुल मुजाहिदीन के आंतकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ से बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ के दौरान आतंकी ने बताया कि वो भारत में कोई बड़ा धमाका करने वाला है। साथ ही उसने अपने एक साथी का नाम भी बताया जो इस वक्त जम्मू-कश्मीर में है।

UP ATS ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से गुरुवार को एक एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मुरादाबाद निवासी अहमद रजा उर्फ शाहरुख उर्फ मोहीउद्दीन के रूप में हुई है। एटीएस को सहयोगी एजेंसी से इनपुट मिला था कि अहमद रजा नाम का शख्स सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन और पाकिस्तान के आतंकी हैंडलर्स के संपर्क में है।

एटीएस को बताया गया कि आतंकी पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान जाकर आतंकी कमांडों ट्रेनिंग लेकर वापस भारत में आकर आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।वहीं, पुलिस जम्मू-कश्मीर के फिरदौस की गिरफ्तारी के लिए भी जुट गई है।

UP ATS  ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो अहमद रजा ने अपना गुनाह कबूल लिया है। अहमद रजा के मोबाइल में हथियारों की फोटोज, चैट के स्क्रीन शॉट और जिहादी वीडियो भी मिले हैं।

अहमद ने हिन्दुस्तान में काफिरों और काफिर सरकार के खिलाफ जिहाद करके जम्हूरियत की सरकार को हटाकर शरिया कानून लाने को अपनी जिन्दगी का मकसद बना लिया था। इसके लिए वह हिजबुल मुजाहिदीन पीर पंजाल तंजीम से जुड़े हुए सीनियर मुजाहिद के साथी फिरदौस, जो कि अनंतनाग जम्मू कश्मीर का रहने वाला है, उसके लगातार संपर्क में था।

एटीएस ने बताया कि हिन्दुस्तान में जिहाद करने और अपनी तंजीम को मजबूत बनाने के लिए अहमद रजा को अपने सीनियर मुजाहिद साथियों से ये हिदायत मिली थी कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को जिहादी बनाकर अपनी तंजीम से जोड़े।

पूछताछ के दौरान अहमद रजा ने बताया कि वो अपने आतंकी मंसूबों को सफल बनाने के लिए अहसान गाजी की मदद से अफगानिस्तान जाकर बद्री कमांडो बनना चाहता था। वहीं एटीएस ने कहा कि अहमद रजा के जरिए इसके और भी साथी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें-अदालत में Yasin Malik की सदेह उपस्थिति को रोकने के लिए NIA ने किया Delhi High Court का रुख़