Hindi News

indianarrative

Britain का रहने वाला जहरीला मौलाना अंजेम चौधरी गिरफ्तार,हिन्दुओं के ख़िलाफ उगलता है जहर!

Britain का रहने वाला जहरीला मौलाना अंजेम चौधरी गिरफ्तार

Britain: ब्रिटेन का रहने वाला मौलाना अंजेम चौधरी का आतंकी से रिश्ता होने का शक है। मौलाना अंजेम चौधरी को ब्रिटेन से गिरफ्तार कर लिया गया है। ब्रिटेन में लंदन पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जहरीले मौलाना अंजेम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। अंजेम चौधरी हिन्दुओं के खिलाफ हमेशा जहर उगलता था।

मौलाना अंजेम चौधरी को आतंकियों के साथ रिश्‍ते रखने के आरोप में पकड़ा गया है। अंजेम चौधरी पर आरोप है कि उसने ब्रिटेन में मुस्लिमों की एक पूरी पीढ़ी को कट्टरपंथी बना दिया। साथ ही अंजेम चौधरी हिन्दुओं के खिलाफ हमेशा गलत बोलते रहने का भी आरोप है।

अंजेम चौधरी के घर पर पुलिस का धावा

सूत्रों से पता चला है कि सोमवार को लंदन पुलिस ने सुबह पूर्वी लंदन स्थित अंजेम चौधरी के घर धावा बोला और उसे अरेस्‍ट कर लिया। इसके करीब 7 घंटे बाद ब्रिटेन के आतंकवाद निरोधक दस्‍ते ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से कनाडा से आए एक और शख्‍स को अरेस्‍ट कर लिया है।

आतंकी संगठन के साथ संलिप्तता का संदेह

बताया जा रहा है कि इन दोनों पर ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन के सदस्‍य होने का संदेह है। साथ ही लंदन पुलिस का कहना है कि अंजेम चौधरी ब्रिटेन में खलीफा शासन लागू करना चाहता है। यही नहीं मौलवी अक्‍सर ब्रिटेन में रह रहे हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगलता रहता है।

कई जगहों पर लंदन पुलिस की छापेमारी

ब्रिटेन की पुलिस ने पिछली रात पूर्वी लंदन में तीन जगहों की तलाशी ली है। पेशे से वकील अंजेम चौधरी कई वर्षों से ब्रिटेन का सबसे प्रभावी मुस्लिम चरमपंथी रहा है। अंजेम को आईएसएस के लिए समर्थन जुटाने पर साल 2016 में साढ़े 5 साल के लिए जेल में डाल दिया गया था।

जेल से बेल मिलने के बाद अंजेम चौधरी ने इस साल जनवरी महीने में अपनी आत्‍मकथा में ब्रिटेन के राजकुमार हैरी को अफगानिस्‍तान में तालिबान के 25 लड़ाकुओं को मार गिराने का जिम्‍मेदार बताया था।

अंजेम चौधरी के भाषण देने पर लगा था प्रतिबंध

ब्रिटेन की पुलिस के प्रवक्‍ता ने कहा, ‘आतंकवाद निरोधक दस्‍ते नेदो लोगों को आतंकी अपराधों के संदेह में अरेस्‍ट किया है। इन पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन के सदस्‍य होने का संदेह है। उन्‍हें जेल भेज दिया गया है। उस पर ब्रिटेन में मुस्लिम युवाओं की एक पूरी पीढ़ी को कट्टरपंथी बनाने का आरोप है। ब्रिटेन में उसके सार्वजनिक जगहों पर भाषण देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

अंजेम पर मोबाइल इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध

मौलाना अंजेम चौधरी पर मोबाइल के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा हुआ था। अंजेम चौधरी पर लगा प्रतिबंध हाल ही में हटाया गया था। जिसके बाद फिर से मौलाना अंजेम चौधरी आतंकी गतिविधियों में लिप्‍त हो गया था। और सार्वजनिक जगहों पर जहरीला भाषण और इंटरनेट सेवा का गलत इस्तेमाल करता था।

यह भी पढें-सेकंड में दुश्मन खत्म! खतरनाक परमाणु पनडुब्बियां और गरजते राफेल, यह है नई भारतीय सेना