आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में चेहरे को भी धूल, धूप, हवा, प्रदूषण सब कुछ झेलना पड़ता है। जिससे चेहरे पर गंदगी जमा हो जाती है और फिर हमें पिंपलस, एक्ने, ब्लैकहेड्स (Blackheads) जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जोकि हमारे चहरे की सुंदरता को छिन लेते हैं। फिर हम चेहरे की साफ-सफाई के लिए बाजार के प्रोडक्ट की तरफ दौड़ जाते हैं। लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट हमारी जानकारी के बिना ही चेहरे को नुकसान पहुंचा रहे होते हैं। स्किन की सही से देखभाल करने के लिए घरेलू नुस्खों पर भरोसा करना सही रहता है।
टमाटर
टमाटर: टमाटर में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के पोर्स को साफ करके ब्लैकहेड्स को आने से रोकने में मदद करते हैं। 1 चम्मच नींबू के रस में आधे टमाटर को मैश कर के पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। ऐसा आपको हफ्ते में 1-2 बार लगाना है।
शहद
शहद: स्किन इंफेक्शन और ड्रायनेस के लिए शहद एक बेहतर और प्राकृतिक उपचारों में से एक मानी जाती है। यह आपकी त्वचा को नम और कोमल बनाए रखने में मदद करती है। इसके अलावा यह ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने में भी मदद करती है। आप चाहें तो इसे सीधे उस जगह पर लगा सकते हैं जहां पर ब्लैकहेड्स मौजूद हैं। शहद को लगाने के 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को धो लें। ऐसा हफ्ते में 3-4 बार करें।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी: मुल्तानी मिट्टी भी स्किन को निखारने के लिए वर्षों से इस्तेमाल किया जा रहा है। यह त्वचा पर जमे एक्स्ट्रा तेल, धूल-गंदगी को एब्जॉर्ब करती है। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का रस, एक चम्मच दही मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे त्वचा पर 10 मिनट लगाए रखने के बाद पानी से साफ कर लें। यह ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को कुछ ही दिनों में जड़ से दूर कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Skin Care: ऑयली स्किन से हैं परेशान? छुटकारा पाने के लिए इस से बनाए फेस पैक