Hindi News

indianarrative

Skin Care: ऑयली स्किन से हैं परेशान? छुटकारा पाने के लिए इस से बनाए फेस पैक

Skin Care: गर्मियों के मौसम में हर कोई चिलचिलाती धूप और गर्मी से बेहद परेशान रहता है। पसीना और धूप लोगों की स्किन को सीधा नुकसान पहुंचाते हैं। जिसकी वजह से त्वचा में जलन, खुजली और दानों की समस्या देखने को मिलती है। ये परेशानियां उन लोगों के सामने ज्यादा आती हैं, जिनकी त्वचा ऑयली होती है। दरअसल, गर्मियों के मौसम में उन लोगों को अपनी स्किन का खास ध्यान रखना पड़ता है, जिनकी त्वचा ऑयली होती है। अगर वो अपनी त्वचा (Skin Care) का ध्यान सही से नहीं रखेंगे तो ब्लैकहेड्स, पिंपल्स और मुहांसे की समस्या देखने को मिलती है। बाजार में तो ऑयली स्किन केयर के लिए कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं।परन्तु अगर आप नानी दादी के यह नुस्खे आज़मायेंगे तो बहुत फायदा होगा।

पपीता और मुलतानी मिट्टी का फेस पैक

पपीते के छोटे 3 से 4 टुकड़ों में मुलतानी मिट्टी का 1 चम्मच पाउडर अच्छे से मिक्स करके फेस पैक तैयार करें। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाएं और इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। पपीता और मुलतानी मिट्टी के पैक के इस्तेमाल से चेहरे के दाग धब्बे कम होते हैं।

संतरा और नीम

नीम में मौजूद पोषक तत्व स्किन से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करते हैं। इस पैक को बनाने के लिए संतरे के छिलके या पाउडर 1 चम्मच, नीम का पाउडर 1 चम्मच, गुलाब जल-1 चम्मच और शहद 1/2 चम्मच की जरूरत पड़ेगी। पैक को बनाने के लिए संतरे को छिलकों को धोकर पीस लें। इसमें नीम का पाउडर और शहद मिलाएं। अगर ये ज्यादा गाढ़ा हो गया है तो गुलाब जल मिलाकर इसके सही करें और 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

ओटमील फेस पैक

फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले ओटमील को मिक्सर में डालकर अच्छी तरह पीस लें। अब ओटमील के पाउडर को एक कटोरी में निकालकर रख दें। इसके बाद इसमें एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें। ऑयली स्किन के लिए ओटमील का फेस पैक तैयार है।

यह भी पढ़ें: Skin Care: खोया निखार वापिस पाएं, बस इसे चेहरे पर लगाएं