Hindi News

indianarrative

Skin Care: खोया निखार वापिस पाएं, बस इसे चेहरे पर लगाएं

Skin Care: महिलाएं अपनी त्वचा के निखार के लिए बहुत कुछ करती रहती हैं। कभी वह घरेलु टोटको को आज़माती हैं तो कभी पार्लर जाकर खूब खर्चा करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर पर भी कुछ ऐसा कर सकती हैं जिससे आपके चेहरे पर तुरंत पार्लर जैसा निखार (Skin Care) आ सकता है। आपके किचन में मौजूद टमाटर और नींबू का इस्तेमाल करके आप अपने फेस पर इंस्टेंट ग्लो ला सकता है। नींबू में विटामिन सी पाया जाता है वहीं टमाटर में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट आपके चेहरे को नेचुरल ग्लो लाने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर बनाए जाने वाले इस देसी पैक को बनाने का तरीका और इससे होने वाले फायदे।

नींबू और बेसन का फेस पैक

आप नींबू और बेसन का फेस पैक लगाकर चेहरे की रंगत सुधार सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच बेसन एक चम्मच नींबू का रस, एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इस पैक को अपने चेहरे पर 15 मिनट लगा कर रखें। जब यह पैक सुख जाए तो आप इसे सादे पानी से साफ कर लें।

नींबू में चावल का आटा

नींबू में चावल का आटा मिलाकर लगाने से चेहरे पर कसावट आएगी। इसके साथ ही दाग धब्बे कम होंगे और चेहरे पर ग्लो भी आएगा। नींबू और चावल के आटे का पैक बनाने के लिए 2 चम्मच चावल का आटा लें और इसमें 1 नींबू का रस मिलाएं, जरूरत पड़े तो इसमें थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं। इस पैक को 10 ले 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर साफ पानी से धो लें।

नींबू का रस

एक कटोरी में नींबू का रस निचोड़ लें और इसमें 2 बड़े चम्मच पानी मिला लें। अब इसे रूई से चेहरे पर धीरे-धीरे लगाएं। इसे 5 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और इसके बाद चेहरा धो लें। हफ्ते में 3 बार इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर गजब का नूर नजर आने लगता है।

यह भी पढ़ें: Skin Care: चेहरे पर चाहिए निखार, तो लगा लें यह चमत्कारी फेस पैक, कुछ दिनों में दिखेगा कमाल