Hindi News

indianarrative

Skin Care: चेहरे पर चाहिए निखार, तो लगा लें यह चमत्कारी फेस पैक, कुछ दिनों में दिखेगा कमाल

Skin Care: जैसे ही गर्मी का मौसम शुरू होता है। हमारे चेहरे की रंगत ख़राब होने लग जाती है। सिर्फ रंगत ही नहीं धूप और प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा पर रैशेस, पिम्पल, और धूप की तेज़ किरणों से हमारी त्वचा जल भी जाती है। ऐसे में महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर हम अपनी त्वचा में और समस्यें पैदा कर देते हैं। नतीजा हमें कुछ भी प्राप्त नहीं होता है। ऐसे में सबसे बेस्ट है घर का स्किन केयर (Skin Care)। आइये आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक बताते हैं जिनसे आपकी त्वचा पर एक अलग ही निखार आएगा।

मुल्तानी मिट्टी और दही

दही के साथ बनने वाला यह फेस पैक त्वचा को नमी देता है और निखारने में मददगार साबित होता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक 3 चम्मच दही डालकर पेस्ट बनाएं। दही की जरूरत और लगे तो इस्तेमाल करने में झिझक ना करें। इस पेस्ट को 20 मिनट के करीब चेहरे पर लगाकर धो लें. त्वचा पर अच्छा असर दिखेगा।

खीरे का फेस पैक

ऑयली स्किन के लिए यह फेस मास्क बेहतरीन रहता है। इससे स्किन से एक्सेस ऑयल हटता है और जरूरी नमी मिलती है। साथ ही, स्किन का पीएच लेवल मेंटेन होता है सो अलग। इस फेस पैक को बनाने के लिए बराबर मात्रा में नींबू के रस और खीरे के रस को मिला लें। जब त्वचा इस मिश्रण को सोख ले तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस मिश्रण को गाढ़ा करने के लिए इसमें बेसन भी मिलाया जा सकता है।

आलू और टमाटर का रस

आलू और टमाटर के रस को मिलाकर भी फेस पैक बनाया जा सकता है। एक्ने की दिक्कत पर खासकर इस फेस पैक का अच्छा असर नजर आता है। एक चम्मच टमाटर के रस में 2 चम्मच शहद और एक चम्मच भरकर आलू का रस मिलाएं। 10 मिनट लगाकर रखने के बाद पेस्ट धो लें। स्किन के बंद रोम छिद्र भी साफ हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Skin Care: क्या आपके चेहरे पर हैं काले दाग-धब्बे? चुटकियों में करें दूर, अपनाएं यह घरेलु नुस्खे