Hindi News

indianarrative

Skin Care: क्या आपके चेहरे पर हैं काले दाग-धब्बे? चुटकियों में करें दूर, अपनाएं यह घरेलु नुस्खे

Skin Care: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग एक से बढ़ कर एक प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। चेहरे पर हुए काले दाग धब्बे चेहरे की ख़ूबसूरती में ग्रहण लगाते हैं। ऐसे में हर कोई इन से छुटकारा पाने की कोशिश करता रहता है। लोग अपनी त्वचा पर अलग अलग चीज़ें इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उनका भी कोई असर सामने नहीं आता है। कुछ लोगो की जेब उनको इतने महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं देती है, और इन केमिकल से बने प्रोडक्ट का असर कुछ ही दिन नज़र आता है। जैसे ही आप यह प्रोडक्ट लगाना बंद करेंगे यह काले दाग धब्बे दोबारा से उभर आएंगे।

ऐसे में हमें फिर अपनी दादी नानी के घरेलू नुस्खे भाते हैं। ना ही उनका कोई साइड इफ़ेक्ट होता है। वह नुस्खे त्वचा (Skin Care) के लिए भी बेहतरीन साबित होते हैं । आइये आज हम आपको बताते हैं दादी नानी के घरेलू नुस्खे जिसे आज़माने के बाद आपको भी कुछ ही दिनों में अपनी त्वचा पर फ़र्क़ नज़र आने लगेगा।

शहद

शहद सिर्फ स्वास्थय के लिए ही नहीं बल्कि हमारी त्वचा (Skin Care) के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। शहद हमारे त्वचा के कालेपन और रूखेपन को दूर करने के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है।

इस तरीके से लगाएं

एक चम्मच में कच्चा दूध और शहद मिला लें और इसे चेहरे पर मलें। 10 मिनट तक आपको इसे करना है। दिन में दो बार करने से आप देख पाएंगे कि आपकी त्वचा के काले दाग-धब्बे काफी हलके पड़ गए हैं।

एलोवेरा

एलोवेरा बहुत आसानी से उपलब्ध हो जाता है। यदि आपके पास फ्रेश एलोवेरा है तो उसे ही चेहरे पर लगाई। अन्यथा आप कोई सा भी एलोवेरा जेल इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपकी स्किन को सूट करता हो। इसमें डीपिगमेंटेशन कंपाउंड्स होते हैं, जो त्वचा की रंगत को हल्का कर देते हैं।

इस तरीके से लगाएं

एलोवेरा को विटामिन E के साथ मिलाकर लगाने से लाभ होगा। रात को सोते समय इन दोनों चीजों को हथेली में लेकर मिला लीजिए और जहां-जहां दाग-धब्बे वाली जगह पर लगाएं।

पपीता

पपीता सिर्फ खाने के नहीं बल्कि हमारे त्वचा के लिए भी बड़ी काम की चीज़ है। पपीता विटामिन A, C, E और K से भरपूर है। कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पपीता प्रयोग में लाया जाता है। इसमें क्लींजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।

इस तरीके से लगाएं

किसी साफ कटोरी में पपीते के एक चौथाई हिस्से को काटकर उसका पेस्ट बना लीजिए। अब उसमें दस बूंद नींबू और आधा छोटा चम्मच शहद डालकर मिला लीजिए। लीजिए तैयार है आपका फेसपैक। इसे आपको दिन में कम से कम दो बार लगाना है। तभी आपको इन काले दाग-धब्बों से निजात मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Skin Care: धूप से झुलस गई है त्वचा? सनबर्न से स्किन को बचाएगा यह, फटाफट जान लें इस्तेमाल का तरीक़ा