Kim Jong fired ballistic missile: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच रिश्ते भी भारत और पाकिस्तान की तरह है। तनातनी, अविश्वास और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार उसके खास लक्षण हैं। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट कुछ ऐसे करते हैं जैसे कोई खिलौना हो। उनके द्वारा उठाए गए हर कदम की आलोचना दक्षिण कोरिया और जापान की तरफ से की जाती है। सवाल यह है कि हाल ही में ट्विन बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट के पीछे की तात्कालिक वजह क्या है। दरअसल दक्षिण कोरियाई नौसैनिक अड्डे पर अमेरिकी परमाणु-संचालित पनडुब्बी का आगमन हो चुका है। उत्तर कोरिया का यह स्पष्ट मानना है कि दक्षिण कोरिया अनावश्यक तौर पर तनाव को बढ़ावा दे रहा है। लिहाजा उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइलें दाग दीं। दक्षिण कोरियाई और जापानी मीडिया ने प्रक्षेपण की रिपोर्ट करते हुए कहा कि मिसाइलों ने पूर्वी सागर में गिरने से पहले लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय की। यह वो इलाका है, जिसे कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच जापान के सागर के रूप में भी जाना जाता है।
जापान के पीएम कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है।’ वहीं दूसरी ओर, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने मंगलवार को अपनी सेना के हवाले से खबर दी कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट के पास समुद्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी।
“North Korea has launched a suspected ballistic missile…,” tweets PM’s Office of Japan pic.twitter.com/o5t2cixuui
— ANI (@ANI) July 24, 2023
इससे पहले उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते दो बार मिसाइल लॉन्च की थी। एक बीते शनिवार और एक बीते बुधवार को। शनिवार सुबह क्रूज मिसाइल लॉन्च पर दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य प्रमुख ने कहा कि उत्तर कोरिया की तरफ से सुबह करीब चार बजे चीन और कोरियाई प्रायद्वीप के बीच यलो सी में 4 क्रूज मिसाइलें दागी गईं।
जापान ने कराया था विरोध दर्ज
पिछले हफ्ते बुधवार को मिसाइल लॉन्च पर जापान ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने तड़के पूर्व की ओर दो बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की। इसके बाद जापान ने विरोध दर्ज कराया था। जापान ने राजनयिक चैनलों के माध्यम से मिसाइल प्रक्षेपण के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया था।
दरअसल, हाल ही में अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य स्तर पर हथियारों की तैनाती को लेकर हुई बातचीत से उत्तर कोरिया भड़क गया। भड़के उत्तर कोरिया ने एक मिसाइल टेस्ट किया था। इससे पहले अमेरिका के जासूसी विमानों का जवाब देने के लिए उत्तर कोरिया ने एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दागकर हड़कंप मचा दिया था। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने अमेरिका को जासूसी विमान भेजने पर चेतावनी दी थी।